न्यूज़ 360

‘काली’ पोस्टर पर बवाल थमा नहीं, अब लीना ने शिव-पार्वती को लेकर कर दी विवादित पोस्ट, कहा- देश बना हेट मशीन, पूनावाला ने दिया जवाब

Share now

Kaali Poster Controversy: फ़िल्ममेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेट्री ‘Kaali’ के पोस्टर पर मचा बवाल थमा नहीं था कि अब लीना ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक और विवादित पोस्ट कर दिया है। फिल्म निर्माता लीना ने सोशल मीडिया पर शिव और पार्वती का रोल निभाने वाले दो कलाकारों की पोस्ट साझा करते लिखा, ‘कहीं और’।

लीना के इस ट्विट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके खिलाफ ज़हर उगल रहे हैं। इसी बीच भाजपा नेता शहज़ाद पूनावाला ने लीना की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उस पर लिखा है,’ यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, बल्कि यह दो जानबूझकर उकसाने का मामला दिखता है। हिन्दूओं को गाली देना=धर्मनिरपेक्षता? हिन्दू आस्था का अपमान=उदारवाद? लीना की हिम्मत इसलिए इतनी बढ़ती जा रही क्योंकि उसे पता है कि लेफ़्ट, कांग्रेस और टीएमसी जैसी पार्टियां उसके पक्ष में खड़ी हैं। अभी तक तृणमूल कांग्रेस ने अपनी सांसद महुआ मोइत्रा पर कोई कार्रवाई नहीं की है।’

ज्ञात हो कि अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘Kaali’ के पोस्टर में लीना ने माँ काली को सिगरेट पीते दिखाया था और दूसरे हाथ में LGBT तबके का सतरंगा ध्वज भी दिखाई दे रहा था। हालाँकि विवाद मचा तो ट्विटर ने काली फिल्म की प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलई का ट्विट डिलीट कर दिया। इस विवाद में बाद में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा भी कूद पड़ी और कहा कि धर्म की आजादी सबको होनी चाहिए। मेरे लिए काली मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी है। इस बयान के बाद बवाल और मचा तो टीएमसी ने खुद को अपनी सांसद महुआ से अलग कर लिया।

ज्ञात हो कि लीना ने 13 सितंबर 2013 को एक ट्विट कर ऐलान किया था कि अगर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो,’मैं अपना पासपोर्ट, राशनकार्ड, पैनकार्ड और नागरिकता सरेंडर कर दूँगी अगर मोदी मेरे जीवनकाल में इस देश के पीएम बने। मैं यह शपथ लेती हू्ं।’

https://twitter.com/ashokepandit/status/1544170219186585600?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1544170219186585600%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fphoto-gallery%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fkaali-movie-poster-row-controversy-leena-manimekalai-shares-photo-of-lord-shiva-and-parvati-actor

लीना ने एक और पोस्ट शेयर क लिखा, ‘देश सबसे बड़ी डेमोक्रेसी से हेट मशीन बन चुका है। लोग मुझे सेंसर करना चाहते हैं। इस समय मैं कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!