CISCE ISC Result 2022: Council for the Indian School Certificate declares result 2022 for Indian School Certificate or class 12th, today: रविवार को काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की तरफ से इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट यानी बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। ISC परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org , results.cisce.org पर जाकर अपना result देख सकते हैं।
ISC टॉपर्स की बात करें तो इस बार बारहवीं की इस परीक्षा में 18 स्टूडेंट्स ने 99.75 प्रतिशत अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंकिंग में टॉप पोजिशन प्राप्त की है। टॉपर्स में यूपी के सबसे अधिक सात स्टूडेंट, पश्चिम बंगाल से छह, तमिलनाडु से तीन, हरियाणा और महाराष्ट्र से एक एक टॉपर आए हैं। कुल 18 टॉपर्स में से नौ बेटियां रहीं हैं।
इस साल का पास प्रतिशत 99.38 रहा जिसमें बेटियों ने 99.52 पास प्रतिशत के साथ बेटों पर बाजी मार ली है। जबकि लड़कों का 99.26 पास प्रतिशत रहा।
बात अगर उत्तराखंड टॉपर्स की करें तो ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश के संस्कार ध्यानी और कारमन स्कूल, प्रेमनगर देहरादून के वैभव अरोड़ा ने उत्तराखंड में टॉप रैंक हासिल किया है। दोनों स्टूडेंट्स ने 398 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंकिंग में नंबर दो की पोजिशन पाई है।
जबकि उत्तराखंड के अन्य टॉपर्स में ऑल इंडिया रैंकिंग नंबर तीन पर सेंट जोसेफस एकेडमी के आकर्ष गुंजेश, ब्राइटलैंड्स स्कूल के सार्थक वत्स, सेंट मेरी स्कूल नैनीताल की अवनी जोशी और यूनिसन वर्ल्ड स्कूल देहरादून की रुचिका अग्रवाल ने 397 अंकों के साथ थर्ड रैंक हासिल की है।