वेतनमान डाउनग्रेड निर्णय के खिलाफ सचिवालय में रैली, कैबिनेट फैसला वापस नहीं तो चार अगस्त को आंदोलन का ऐलान, सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने शासन के तर्क को किया खारिज
देहरादून: राज्य कैबिनेट द्वारा लिया गया डाउनग्रेड का निर्णय सचिवालय संघ को रास नहीं आ रहा है। मंगलवार सुबह 11बजे सचिवालय संघ द्वारा सचिवालय सेवा संवर्ग में वेतनमान डाउनग्रेड करने के खिलाफ सचिवालय परिसर के एटीएम चौक पर आम सभा हुई। आम सभा में कैबिनेट द्वारा वेतनमान डाउनग्रेड करने पर कार्मिकों ने आक्रोश व्यक्त किया।
आम सभा में सचिवालय संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि बुधवार को सुबह 11 बजे समस्त कार्मिक एटीएम चौक पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए सचिवालय परिसर में रैली निकालेंगे। रैली के बाद साढ़े 12 बजे सचिवालय संघ और समस्त संवर्गीय संघों के पदाधिकारी अब्दुल कलाम भवन के सामने धरना और प्रदर्शन करेंगे।
उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि अगर बुधवार सायं तक भी वेतनमान डाउनग्रेड के कैबिनेट निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो शाम पांच बजे सचिवालय संघ की कार्यकारिणी अपने सभी संवर्गीय संघों के साथ बैठक कर चार अगस्त गुरुवार से आंदोलन के निर्णय पर अंतिम फैसला लेगी।
The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.