Corrupt CrorePati RTO Officer in Jabalpur,MP: आज मिलिए एक ऐसे आरटीओ अफसर से जिनकी ठाट-बाट की खबर EOW यानी आर्थिक अपराध शाखा के कानों तक पहुँची तो 30 सदस्यों की एक टीम छापा मारने ARTO साहेब के आवास पहुंच गई। आलीशान पैलैसनुमा घर पहुंचकर जब EOW टीम ने ARTO संतोष कुमार पाल की शान ओ शौक़त देखी तो मानो आँखें फटी की फटी रह गई। ARTO पाल ने घर में ही मिनी थियेटर से लेकर हर वो सुविधा जुटा रखी थी कि बाहर कहीं भटकना ही न पड़े।
जी हां मध्यप्रदेश के जबलपुर के के ARTO संतोष कुमार पाल 10 हजार वर्गफीट के पैलेसनुमा घर में अपने ही ARTO ऑफिस में तैनात अपनी क्लर्क पत्नी रेखा पाल के साथ रह रहे थे। EOW टीम ने छापेमारी में करीब 300 करोड़ के असेट्स के साथ ARTO संतोष पाल की आय से 650 गुना अधिक संपत्ति का खुलासा किया है। ये तो तब है जब एआरटीओ संतोष पाल को इस छापे की भनक पहले ही लग चुकी थी और वह कुछ लग्ज़री सामान इधर-उधर शिफ्ट कर रहा था। अब EOW टीम ऐसे सामान का पता भी लगा रही है।
जहलपुर के शताब्दीपुरम स्थित ARTO पाल के आलीशान घर में लाखों रुपए का इंटीरियर सामान तो लगा मिला ही। साथ ही छापे में 16 लाख रुपए की नगदी मिली और लाखों के सोने-चांदी के ज़ेवरात भी बरामद हुए हैं। ARTO संतोष पाल के बेसमेंट के अलावा तीन माले के पैलेसनुमा घर में फ्लोर से लेकर सीलिंग तक सबकुछ लग्ज़री युक्त सामान लगा है। घर में ही लिफ़्ट, वाइन वुडन केस, गार्डन, स्वीमिंग पूल, झूमर जैसे बेशक़ीमती सामान मिला है।
जांच में ARTO संतोष पाल की ये संपत्ति अभी तक मिली
- ग्वारीघाट में पीपी कॉलोनी में 1247 वर्गफीट का मकान
- शंकर शाह वार्ड में 1,150 वर्गफीट का मकान
- शताब्दीपुरम एमआर 4 रोड में दो मकान कुल 10 हजार वर्गफीट में
- कस्तूरबा गांधी वार्ड में 570 वर्गफीट का मकान
- गढ़ा फाटक में 771 वर्गफीट का मकान
- चरंगवा रोड स्थित ढीमरखेड़ा में फार्म हाउस 1.4 एकड़ में
- कार आई 20 MP 20 CB 5455
- स्कॉर्पियो MP 20 HA 5653
- पल्सर बाइक MP 20 MF 2688
- बुलेट MP 20 SZ 5455
ज्ञात हो कि संतोष कुमार पाल जबलपुर में पिछले चार साल से ARTO के रूप में तैनात थे और शिकायतें आ रही थी और एक ऑटो ड्राइवर को भी ARTO ने झूठे मुकदमे में फँसाने की धमकी दी थी। ARTO संतोष पाल के ऐशो आराम की खबरें EOW तक पहुंची जिसके बाद छापेमारी को अंजाम दिया गया।