देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में जिस तरह से पर्चा लीक कर मूंगफली, रेवड़ी के ढेला लगाकर बेचे जाने के उदाहरण सामने आ रहे वह न केवल चौकाने वाले हैं बल्कि एग्जाम की व्यवस्था से ही विश्वास उठाने वाले हैं। कल्पना करिए एक तरफ हाकम सिंह रावत जैसे नकल माफिया पेपर लीक कर करोड़ों के वारे न्यारे करते हैं और अपने राजनीतिक आकाओं के वारे न्यारे कराते हैं और दूसरी तरफ UKSSSC में तैनात रहा पीआरडी कर्मचारी घर में ही छापा खाना खोल बैठा अपनी पत्नी और न जाने कितनों का कल्याण करा डालता है। समझिए पूरे कुएं में भांग पड़ी है और आज अब एसटीएफ की ईमानदार और धारदार जांच से ही है। अब एक और आरोपी को दबोचा है जिसके बारे में सुनकर आप फिर कहेंगे कि क्या इस तरफ सड़क पर भर्ती परीक्षा का पेपर बिक रहा था कि कोई भी घर में ही फोटो कॉपी निकाल दुकान चला रहा था।
यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड में एसटीएफ ने अब तक 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में अब एसटीएफ उत्तराखंड ने यूकेएसएसएससी के पीआरडी कर्मचारी संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा निवासी भीमतलाजिला चमोली को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त के कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद हुआ है। अभियुक्त वर्ष 2014 से 2022 अप्रैल तक यूकेसीएसएससी में पीआरडी कर्मचारी नियुक्त था।
अभियुक्त द्वारा पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर में लखनऊ से लीक प्रश्न पत्र की फ़ोटो कॉपी करवाई गई एवं अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र देकर चयनित करवाया गया। गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया