न्यूज़ 360

नकल माफिया सरगना और साथी पर 25-25 हजार का इनाम: अब 21 पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा, काली कमाई से बनाई संपत्ति होगी जब्त

Share now

UKSSSC PAPER LEAK SCAM, now Gangster Act on accused: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्नातक स्तरीय पेपर लीक कांड के अभियुक्तों पर अब लगेगा गैंगस्टर एक्ट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि नकल माफिया को बख्शा नहीं जाएगा चाहे फिर इनके पीछे किसी भी रसूखदार सफेदपोश के हाथ हों। सीएम धामी ने कहा था कि युवाओं के सपनों पर डाका डालने वाले नकल माफिया द्वारा काली कमाई से बनाई संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट लगाकर जब्त किया जाएगा।

STF Uttarakhand द्वारा जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि अब 21अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जा रहा है। बताया गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन की नीति और माफिया पर सख्त कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा एसटीएफ को नकल माफिया पर नकेल कसने और संगठित होकर अपराधियों द्वारा जो अवैध संपत्ति अर्जित की जा रही थी उस पर एक्शन लेने के लिए आदेशित किया गया था।

एसटीएफ के तेजतर्रार एसएसपी अजय सिंह ने कहा है कि अब इन निर्देशों के क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड की रिपोर्ट पर आज थाना रायपुर पर 21 अभियुक्त पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से अभियुक्तों की अवैध चल अचल संपत्ति को जब्त करने की विधिवत कार्यवाही शीघ्र शुरू हो पाएगी।

वहीं नकल माफिया की धरपकड़ के तहत अब एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा पेपर लीक के सरगना और साथी पर 25 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।
इन दोनों पर 252 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
1.सैय्यद सादिक मूसा निवासी अंबेडकरनगर उत्तरप्रदेश
2.योगेश्वर राव निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!