न्यूज़ 360

CM पुष्कर सिंह धामी का बर्थडे: BJP मना रही संकल्प दिवस के रूप में, मुख्यमंत्री ये खास दिन ऐसे करेंगे सेलिब्रेट

Share now

देहरादून: 16 सितम्बर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami, Chief Minister) का जन्मदिन है और भाजपा (Uttarakhand BJP) इस दिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाएगी। कल दिनभर प्रदेश में भाजपा कई कार्यक्रम आयोजित करेगी। जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने जन्मदिन को बेहद सादगी के साथ बाकी दिनों की तरह ही शासकीय कामकाज करते हुए सेलिब्रेट करेंगे।

मुख्यमंत्री धामी अपने जन्मदिन पर देहरादून के घंटाघर पर संकल्प दौड़ में हिस्सा लेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेंगे। सीएम 9:20 बजे आईटीबीपी सीमाद्वार पहुंचकर आईटीबीपी द्वारा आयोजित की जा रही संकल्प दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। युवा सीएम साढ़े 10 बजे राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान (NIVH) पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के बीच वक्त बिताते हुए संकल्प दिवस सेलिब्रेट करेंगे। 11:10 बजे सामुदायिक केंद्र शिव मंदिर बारीघाट कैनाल रोड पर स्वच्छता संबंधी सामग्री बांटेंगे। सीएम धामी साढ़े 4 बजे राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेंगे और फिर सीएम कैंप कार्यालय से शासकीय कार्य निपटाएंगे।

वहीं भाजपा 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक मनाएगी। इस दौरान समाज सेवा से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, जिलों के प्रभारी मंत्रियों समेत सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

जबकि संकल्प दिवस के अवसर पर तमाम जिलों में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा संकल्प दौड़ का आयोजन किया जाएगा और भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी नदी तटों पर 48 संकल्प दीप प्रज्ज्वलित करेंगी। साथ ही देहरादून, हल्द्वानी, काशीपुर, ऋषिकेश, रुद्रपुर व कोटद्वार में बड़ी गोष्ठियां भी आयोजित होंगी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने निर्देश दिए हैं कि संकल्प दिवस और सेवा पखवाड़े से संबंधित कार्यक्रमों में तमाम जिलों के प्रभारी मंत्री अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। पार्टी नेतृत्व की तरफ से तमाम प्रभारी मंत्रियों को मंडल स्तर पर प्रवास करने को कहा गया है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!