न्यूज़ 360समाज

दीपिका की भगवा बिकनी ‘बेशरम रंग..’ और ‘पठान’ के बायकॉट की पटकथा तैयार! देखिए भाजपा सरकार के मंत्री क्यों बोले: टुकड़े-टुकड़े गैंग समर्थक, दूषित मानसिकता, देखें तस्वीरें और वीडियो

Share now

Controversy over Deepika Padukone saffron bikni dress in Shahrukh Khan ‘Pathan’ movie: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जोड़ी को अपकमिंग फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। बुधवार को पठान फिल्म का टीजर रिलीज हुआ और पहला ही सॉन्ग ‘बेशरम रंग…’ रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गया है।

इस सॉन्ग में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बेहद हॉट और बोल्ड अंदाज में भगवा रंग की बिकनी में नजर आ रही हैं। शाहरुख खान के साथ फिल्माए गए इस सॉन्ग में दीपिका काफी हॉट नजर आ रही और अब मध्य प्रदेश सरकार ने बिकनी के भगवा रंग और उसके बोल पर एतराज जताया है।

राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए फिल्म के रिलीज हुए इस सॉन्ग को बेहद आपत्तिजनक करार दिया है। मंत्री मिश्रा ने कहा,” पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री दीपिका की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म की रिलीज को प्रदेश में अनुमति दी जाए अथवा नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा।”

खास बात यह है कि दीपिका की बिकनी के साथ दिखे कुछ सॉन्ग के दृश्यों पर नेता प्रतिपक्ष ने भी आपत्ति जताई है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पठान फिल्म के गाने में उपयोग की गई कॉस्ट्यूम पहली नजर में बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं, इसलिए इन सीन्स को ठीक करें। जाहिर है मप्र सरकार के एतराज के बाद अगले साल 25 जनवरी को रिलीज हो रही शाहरुख की पठान विवादों में फंसती नजर आ रही है और ताज्जुब न हो कि फिल्म बायोकॉट का शिकार हो जाए।

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान 2023 की बड़े बजट की महत्वाकांक्षी फिल्म है जिसको हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगु में डब कर रिलीज किया जाएगा।

YouTube player

जिस “बेशरम रंग…” गाने पर मध्यप्रदेश में बवाल कटा है उसको 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था और बुधवार शाम तक इसे साढ़े 3 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!