
गडकरी ने दी पिथौरागढ़ और बागेश्वर को साढ़े 300 करोड़ की सौगात
Uttarakhand News: उत्तराखंड को केन्द्र सरकार से साढ़े तीन सौ करोड़ की सौगात मिली है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 348.56 करोड़ रु की लागत के साथ बागेश्वर और पिथौरागढ़ में NH 309A पर उदियारी मोड़ से कांडा खंड के रोड को बेहतर करने के लिए राशि मंजूर कर दी है।
इसकी जानकारी आज खुद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर दी है। नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा है, “उत्तराखंड के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में NH-309A पर उदियारी मोड़ से कांडा खंड के 2-लेन विन्यास के पुनर्वास और उन्नयन कार्य के लिए NH(O) वार्षिक योजना 2022-23 के तहत 348.56 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।”
केंद्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के ट्वीट कर बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों को सौगात देने संबंधी ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके ट्वीट को रिट्वीट कर उनको शुक्रिया कहा है। मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय नितिन गडकरी जी, सवा करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से आपका हार्दिक धन्यवाद।”