न्यूज़ 360

CBSE 10th &12th Result: दसवीं में 93.12% और बारहवीं में 87.33% स्टूडेंट पास,ऐसे चेक करें रिजल्ट

Share now

CBSE 10th &12th Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। दसवीं में 93.12% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार कुल 16 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। जबकि बारहवीं में कुल 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बारहवीं के रिजल्ट में बाजी लड़कियों ने मारी है। 90.68% लड़कियां और 84.67% लड़कें पास हुए हैं।

स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ज्ञात हो कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक आयोजित की गई थी और 21,86,940 छात्रों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि परीक्षा में 16 लाख छात्र शामिल हुए थे।

SMS के जरिये ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

फोन के मैसेज बॉक्स पर जाएं।

Text Message पर जाकर CBSE 12 वीं, 10वीं टाइप कर बिना स्पेस दिए बिना Roll Number दर्ज करें।
इसके बाद 77388299899 पर भेजें।
रिप्लाई के तौर पर रिजल्ट आ जाएगा।

स्कोर कार्ड चेक करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

रोल नंबर
स्कूल नंबर
जन्म तिथि
एडमिट कार्ड आईडी।
ये है रिजल्ट चेक करने की प्रोसेस

सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक लॉग इन विंडो दिखाई देगी।
सीबीएसई कक्षा 10वीं का रोल नंबर दर्ज करें।
10 वीं का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
आगे के जरूरत के लिए रिजल्ट डाउनलोड करके रखें।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!