Uttarakhand News: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के तत्वावधान में 1 जून 2023 से से देशभर में पुरानी पेंशन रथयात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि 1 अक्टूबर 2023 से दिल्ली में होने वाले आंदोलन में लाखों शिक्षक,अधिकारी और कर्मचारी शिरकत करेंगे।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और प्रांतीय मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी ने कहा है कि उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली, महामंत्री मुकेश रतूड़ी और कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा के नेतृत्व में उत्तराखंड में पिछले समय में जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, उनमें हजारों की संख्या में कर्मचारी लामबंद हुए हैं।
पिछले कार्यक्रमों पर नजर डालें तो सर्वप्रथम पुरोला, उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, कोटद्वार और अनेकों जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर 1 जून 2023 से बिहार के चंपारण जिले से पेंशन रथ यात्रा प्रारंभ की जाएगी।
पेंशन रथ यात्रा 10 और 11 जून को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आएगी। राज्य में अभी से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारी एकजुट हो गए हैं। मनोज अवस्थी ने आह्वान किया है कि उत्तराखंड के समस्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी अपने परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में इस सत्याग्रह पेंशन रथ यात्रा में शामिल होने के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।
प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली में बताया कि जिन जिलों से यह रथयात्रा गुजरेगी उन सभी जिलों में रूट चार्ट बनाकर पूरी तैयारी कर ली गई है। मनोज अवस्थी ने कहा कि मोतिहारी बिहार में आयोजित कार्यक्रम में अनेकों प्रांतीय पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। इस पेंशन रथ यात्रा के लिए बिहार के मुख्य सचिव एवं संबंधित जिला पदाधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। समस्त सेवा संवर्ग और अनेकों संघों के पदाधिकारी एवं सदस्यों से इस पेंशन महारैली और महा सत्यग्राह यात्रा हेतु एनएमओपीएस संगठन द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दें। इस यात्रा हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु द्वारा नोडल प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।