
- बीजेपी ने जारी की 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे
- गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
- 57 ओबीसी उम्मीदवारों को पहली लिस्ट में टिकट
- 47 युवा उम्मीदवारों को पहली लिस्ट में टिकट
- पहली लिस्ट में 28 महिलाओं को टिकट
- केरल की 12 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
- 34 मंत्रियों के नाम पहली लिस्ट में
- यूपी के 51 उम्मीदवार पहली लिस्ट में
- गुजरात से 15 उम्मीदवार उतारे
उत्तराखंड के तीन सीटों पर भाजपा ने उम्मीदवार उतारे
- नई दिल्ली से सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट
- उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी को टिकट
- दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट
- गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट
- विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को टिकट
- भोपाल से साध्वी प्रज्ञा का टिकट कटा, आलोक शर्मा को मिला टिकट
- केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को अलवर से टिकट
- झालावाड़ से वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को टिकट
- टिहरी गढ़वाल से माला राज्यलक्ष्मी साह को टिकट
- अल्मोड़ा से अजय टम्टा को टिकट
- नैनीताल से केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट को टिकट

BJP’s first list of candidates for 2024 elections: मैराथन मंथन और कई दौर की बैठकों के बाद केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने 2024 की लोकसभा की चुनावी लड़ाई के लिए अपने योद्धाओं की पहली लिस्ट आज देर शाम जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर केंद्र सरकार में मंत्रियों सहित अनेक हेविवेट्स को चुनावी समर में उतार दिया है।
उत्तराखंड के बीजेपी उम्मीदवार
मोदी-शाह ने उत्तराखंड की पांच में से तीन सीटों पर ही अभी तक उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं। टिहरी लोकसभा सीट पर सांसद रानी राज्यलक्ष्मी शाह को फिर मैदान में उतारा गया है,वहीं नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट को फिर मौका मिला है और अल्मोड़ा से भी सीटिंग गेटिंग फार्मूले के तहत अजय टम्टा को टिकट थमाया गया है।
लेकिन बीजेपी द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के साथ यह तस्वीर भी साफ हो गई है कि मोदी शाह अभी तक पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट और हरिद्वार लोकसभा सीट पर किसे टिकट दिया जाए यह तय नहीं कर पाए हैं। साफ है जिस तरह से बाकी तीन सीटों पर सिटिंग गेटिंग फार्मूले को तुरंत अपना लिया गया us प्रकार से पौड़ी और हरिद्वार को लेकर पार्टी नेतृत्व आश्वस्त नहीं दिखा रहा। इससे यह संकेत भी मिल रहे कि सीटिंग सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और तीरथ सिंह रावत की सियासी कश्ती बीच मझधार फंसती नजर आ रही है।
अब सवाल है कि अगर दोनों सीटिंग सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अगर चुनावी दौड़ से बाहर हो रहे तो सियासी रिंग में एंट्री पाने की लॉटरी किसकी लगेगी। क्या हरिद्वार में सीएम पुष्कर सिंह धामी की पसंद समझे जा रहे पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को मौका मिलता है या फिर कोई सरप्राइज नाम धर्मनगरी हरिद्वार से उतारा जाएगा। बेहद अहम समझे जानी वाली पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से अगर तीरथ सिंह रावत नहीं तो फिर मौका बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया इंचार्ज अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आजमाया जायेगा या फिर दीप्ति रावत भारद्वाज या कोई नया चेहरा उतारा जाएगा।