News BuzzPURE पॉलिटिक्स

गोदियाल ने दिया अग्रवाल को प्रॉपर्टी एक्सचेंज ऑफर!

विधायकों के वेतन-भत्ते और पूर्व विधायकों की पेंशन वृद्धि के मुद्दे पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को खुली चुनौती दे दी है।

Share now

Pure Politics: उत्तराखंड की सियासत में विधायकों के वेतन भत्ते और पूर्व विधायकों की पेंशन वृद्धि के मुद्दे पर कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल में वार पलटवार छिड़ गया है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा रहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति, बेहद कम वेतन में काम करते आउटसोर्स कर्मियों तथा आपदा के हालात देखते हुए यह वृद्धि उन्हें उचित नही लगती है। गोदियाल ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर पूर्व विधायक के नाते बढ़ी हुई पेंशन लेने से इंकार करने का ऐलान कर दिया था। इस पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गोदियाल अमीर राजनेता है इसलिए वे चाहे तो पूरी पेंशन लेने से इंकार कर सकते हैं और कांग्रेस के बाकी नेताओं से भी ऐसा करा सकते हैं।
अब इस पर गणेश गोदियाल ने तीखा पलटवार करते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को चुनौती दे दी है कि वे उनकी सारी संपत्ति ले लें और बदले में अपनी एक चौथाई प्रॉपर्टी उनको दे दें।

जाहिर है गोदियाल ने पलटवार करते हुए प्रेमचन्द अग्रवाल पर तीखा तंज कसा है। सवाल है कि क्या अक्सर विवादों में रहने वाले वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल गणेश गोदियाल की चुनौती स्वीकार करने का जोखिम मोल लेना चाहेंगे?

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!