Growth स्टोरीNews Buzzखेलन्यूज़ 360

38th National Games in Uttarakhand: 28 जनवरी से खेलों का शुभारंभ, असमंजस दूर करने को सीएम धामी ने उठाया ये कदम

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ पीटी उषा से मुलाकात की। दिवाली से पहले जारी होगा राष्ट्रीय खेलों का पूरा प्रोग्राम।

Share now
  • अब 38वें नेशनल गेम्स के साथ उत्तराखंड में ही होंगे विंटर नेशनल गेम्स
38th National Games in Uttarakhand: 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर असमंजस ख़त्म हो गया है। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फ़रवरी 2025 के बीच उत्तराखण्ड में होगा और नेशनल गेम्स के साथ ही विंटर नेशनल गेम्स भी उत्तराखण्ड में ही होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली पहुंचकर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ पीटी उषा से मुलाक़ात कर इस मामले में वार्ता की।
लंबे इंतजार के बाद भी जब 38वें नेशनल गेम्स के आयोजन की तारीख पर असमंजस दूर नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद पहल करते हुए भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ पीटी उषा से मुलाकात कर पूरा मामला उनके समक्ष रखा। मुख्यमंत्री की पहल पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष ने उत्तराखंड सरकार के आयोजन की तारीखों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स अगले वर्ष 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होंगे। यही नहीं ओलंपिक संघ अध्यक्ष ने विंटर नेशनल गेम्स भी उत्तराखंड में आयोजित करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने पी टी उषा के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा कि उत्तराखंड इसके लिए भी तैयार है। उत्तराखंड को 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी मिलने के बाद राज्य सरकार और खेल विभाग इसकी तैयारियों में जुटा था, लेकिन आयोजन की तारीखों का ऐलान नहीं होने से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।
बुधवार को मुख्यमंत्री धामी दिल्ली के दौरे पर थे, इसी दौरान अत्यंत व्यस्तता के बावजूद मुख्यमंत्री ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष से मुलाकात कर नेशनल गेम्स की तारीखों पर बने असमंजस को खत्म कर दिया। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए सीएम धामी ने उन्हें केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए भी आमंत्रित किया।
  • उत्तराखंड में नेशनल गेम्स का आयोजन होगा भव्य: सीएम धामी
 डॉ पीटी उषा से मुलाक़ात के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा,”उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स बेहद सफल और ऐतिहासिक होंगे। इस राष्ट्रीय खेल महाकुंभ के लिए उत्तराखण्ड पूरी तरह से तैयार है। राज्य सरकार इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायेंगी।हमारा प्रयास होगा कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल बेहतर ढंग से आयोजित किए जाएं। यह राज्य को नई पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगा।”
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!