News Buzzन्यूज़ 360

प्रदेश में सीएम से बड़े हो गये डीएम! माहरा ने क्यों लिख डाली पुष्कर को पाती

पांच सितारा होटल का बार अतिरिक्त समय तक खोले जाने के देहरादून डीएम के आदेश तुरंत निरस्त किये जाएं: करन माहरा

Share now
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जिलाधिकारी देहरादून एवं आबकारी आयुक्त उत्तराखण्ड द्वारा दानियों का डांडा मसूरी रोड़ स्थित पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी में संचालित शराब बार को 12 घंटे अतिरिक्त समय तक खोलने के फैसले पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए मुख्यमंत्री से जिलाधिकारी देहरादून के आदेश निरस्त किये जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही देहरादून के आईपी चौक पर हुई भीषण दुर्घटना में 6 युवाओं को असमय काल कल्वित होना पड़ा था। इस दुर्घटना का एक मुख्य कारण वाहनों की तेज रफ्तार एवं देहरादून में देर रात तक चलने वाले पब एवं शराब बारों को किसी हद तक जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। देर रात तक खुलने वाले शराब बारों के चलते जहां एक ओर प्रदेश की युवा पीढ़ी नशाखोरी की ओर बढ़ रही है, वहीं ये इस प्रकार की दुर्घटनाओं का सबब भी बनते जा रहे हैं।
करन माहरा ने कहा कि जहां एक ओर आम जनता द्वारा शराब की दुकानों, रेस्टोरेंटों में चलने वाले बारों का समय कम करने की मांग की जा रही है तथा प्रशासन द्वारा बारों का समय कम करने के आदेश दिये गये हैं वहीं देहरादून के जिलाधिकारी एवं आबकारी आयुक्त द्वारा दानियों का डांडा मसूरी रोड़ स्थित पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी में संचालित शराब बार को अपने दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को दिये गये आदेश के माध्यम से 12 घंटे अतिरिक्त समय तक खोलने की अनुमति दिये जाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शासन-प्रशासन की नजरों में आम आदमी की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी देहरादून के इस आदेश से यह भी स्पष्ट होता है कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कुछ चुनिंदा व्यावसायियों के हित साधन के लिए नियमों व आम जनता के हितों को ताक पर रखकर मनमाने आदेश जारी किये जा रहे हैं तथा उन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है जिससे देशभर में राज्य सरकार की प्रतिष्ठा और छबि भी खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जिस प्रकार हर आधे किलोमीटर की दूरी पर शराब के ठेके खोलने की अनुमति दी गई है उससे प्रदेश के लोगों विशेषकर युवा वर्ग में नशे की प्रवृत्ति बढती जा रही है जिसकी रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन कडे कदम उठाने की बजाय इस प्रकार के आदेश जारी कर नशे को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि प्रदेश के युवाओं में बढ़ती हुई नशावृत्ति पर सरकार तत्काल रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाये जायें तथा देर रात तक खुलने वाले बार-रेस्टोरेंट एवं शराब की दुकानों का उचित समय निर्धारित किया जाये।
 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि जनहित एवं जनभावना के मद्देनजर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा दानियों का डांडा मसूरी रोड़ स्थित पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी के बार को 12 घंटे अतिरिक्त समय तक संचालित किये जाने के आदेश यथाशीघ्र निरस्त करने के निर्देश जारी किए जायें।
ग़ौरतलब है कि सरकार पर चौतरफ़ा दबाव बढ़ने और विपक्ष के हमलावर होने के बाद पूर्व  लिए गये देहरादून डीएम के आदेश को निरस्त कर दिया गया है।
हयात बार को डीएम के रिकमंड पर 24 घंटे का लाइसेंस निरस्त कर 12 घंटे कर दिया गया।
 हयात बार को 12 घंटे की अतिरिक्त समयअवधि को किया गया निरस्त : डीएम।
 रात्रि 11:00 बजे के बाद जनपद में कोई भी बार, पब, क्लब आदि संचालित नहीं होगी।
देहरादून शहर में संचालित हयात बार जो कि पूर्व में 24 घंटे की रिकमंड जिलाधिकारी कार्यालय से की गई थी, और आबकारी आयुक्त द्वारा उसकी स्वीकृति की (अगस्त माह में ) गई थी। वह सम्पूर्ण प्रकरण वर्तमान जिलाधिकारी से पहले का हैं। उक्त संचालन समयावधि की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम सविन बंसल ने निरस्त की कार्यवाही के लिए रिकमंड किया।
जिलाधिकारी ने कहा,”मेरे जनपद में सभी बार, पब, क्लब आदि की संचालन अवधि एक ही रहेगी। सप्ताह के किसी भी दिवस जनपद में नियत समयावधी रात्रि 11:00 बजे तक ही समस्त बार, पब, क्लब आदि संचालित रहेगी। वॉइलेशन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई किया जायेगा। जिला प्रशासन की टीम द्वारा सभी बार, पब, क्लब आदि पर पैनी निगरानी बनाएं हुए हैं।”
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!