Deepam Seth new UK DGP: उत्तराखंड शासन ने अखिल भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को राज्य का नया डीजीपी बना दिया है जिसके आदेश भी सोमवार सुबह जारी कर दिए गए। इसी के साथ कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक पद से 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को अवमुक्त कर दिया गया है।
दीपम सेठ को एक दिन पहले ही केंद्र ने केंद्रीय अर्ध सैनिक बल से डेपुटेशन खत्म करते हुए उत्तराखंड भेजा था जिसके बाद उनको डीजीपी बनाये जाने की तैयारी का खुलासा हो गया था। इससे पहले कार्यवाहक डीजीपी के पद पर रहते हुए अभिनव कुमार ने राज्य के गृह सचिव शैलेश बगोली को पत्र लिख उत्तर प्रदेश की तर्ज पर डीजीपी तय करने का हवाला दिया था लेकिन उसे नकार दिया गया।
कार्यवाहक डीजीपी रहते हुए अभिनव कुमार कई बार विवादों में घिरते भी रहे। एक दिव्यांग फरियादी को दिव्यांग बना देने की धमकी से लेकर बीजेपी के हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा हरीश रावत को हरिद्वार शहर में ज्वैलरी शोरूम में दिन दहाड़े डकैती पड़ने पर राजनीतिक अंदाज़ में नसीहत देने का बयान भी खूब चर्चा में रहा। इस बयान पर हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार को सख्त लहजे में दायरे में रहने की नसीहत भी दे डाली थी।
हाल में केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी की जीत हुई नहीं कि कार्यवाहक डीजीपी रहते अभिनव कुमार गुलदस्ता लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देने पहुंच गए और इसका फोटो भी उत्तराखंड पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करा दिया। हालांकि सोशल , पोलिटिकल एक्टिविस्ट इंद्रेश मैखुरी से लेकर कई जगह से जब अखिल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी को सेवा नियमावली सुर कंडक्ट की याद दिलायी गई तो शुभकामना संदेश वाली अभिनव कुमार की सीएम के साथ फोटो पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स से डिलीट करनी पड़ी।
देखना दिलचस्प होगा दीपम सेठ की पुलिस मुख्यालय में ताजपोशी के बाद अब मुख्यमंत्री धामी आईपीएस अभिनव कुमार को शासन में अहम ओहदा देंगे या फिर उनको केंद्र में फिर से प्रतिनियुक्ति पर जाना होगा?