News BuzzPURE पॉलिटिक्सन्यूज़ 360

केदारनाथ उपचुनाव नतीजे व नए डीजीपी की नियुक्ति के ठीक बाद गृहमंत्री शाह का उत्तराखंड दौरा किस वजह से खास

Amit Shah का उत्तराखंड दौरा: LBS अकादमी में IAS ट्रेनी अफसरों से मुलाक़ात

Share now
Amit Shah in LBSNAA: गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। यों अमित शाह मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी में आईएएस प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ संवाद करेंगे और राज्य सरकार से लेकर पुलिस-प्रशासन व इंटेलिजेंस एजेंसियों ने केन्द्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर तमाम तैयारियाँ कर ली हैं। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऐसे समय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं, जब बीजेपी ने केदारनाथ का उपचुनाव जीत लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे स्पेशल जहाज़ से देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचेंगे और वहाँ से हेलीकॉप्टर के ज़रिए मसूरी के पोलो ग्राउंड जाएँगे। पोलो ग्राउंड से शाह कार के ज़रिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी मसूरी के लिए रवाना होंगे। अकादमी में केंद्रीय गृह मंत्री शाह अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाक़ात और संवाद करेंगे। बताया जा रहा है कि यहाँ से शाम चार बजे अमित शाह जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
केदारनाथ उपचुनाव नतीजे के ठीक बाद शाह का प्रदेश दौरा 
यह महज संयोग ही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब उत्तराखंड दौरे पर मसूरी पहुंच रहे हैं तब प्रदेश की केदारनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को कामयाबी हासिल हुई है। ज्ञात है ही कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद हुए बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को कांग्रेस के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। लेकिन केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को पटखनी देकर बदला ले लिया है। ज़ाहिर है एशिया समय केंद्रीय मंत्री शाह का उत्तराखंड आना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए राहत भरा साबित होगा।
 वैसे भी मुख्यमंत्री की काफ़ी समय से केंद्रीय मंत्री शाह से मुलाक़ात नहीं हो पाई है। लिहाज़ा केंद्रीय मंत्री शाह का यह दौरा बेहद ख़ास हो सकता है जिसमें केदारनाथ उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए  मुख्यमंत्री धामी की पीठ थपथपाई जा सकती है। साथ ही यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने से लेकर स्थानीय नगर निकाय चुनाव पर भी शाह का संदेश मिल सकता है। देखना होगा क्या धामी कैबिनेट में अरसे से रिक्त पड़े चार मंत्री पद भरने की लेकर भी कुछ मैसेज मिलता है या नहीं?
शाह के दौरे की अहमियत इसी से समझी जा सकती है कि न केवल सरकार बल्कि बीजेपी संगठन में भी हलचल मची हुई है। प्रदेश दौरे को लेकर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचने पर ख़ुद मुख्यमंत्री धामी स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे तथा उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से लेकर कई मंत्री तथा वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। जबकि कई नेताओं के नाम अमित शाह के वापसी के दौरान मुलाक़ात वाली लिस्ट में शामिल किए गए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या शाह धामी सरकार को कामकाज के मोर्चे पर भी कोई संदेश देते हैं? यह भी संयोग है या प्रयोग कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक पहले प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार को हटाकर उनसे एक बैच सीनियर आईपीएस अफ़सर दीपम सेठ की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति ख़त्म कराकर डीजीपी बनाया गया है।
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!