Uttarakhand: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के लिए आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी हो गई है। ज़ाहिर है आरक्षण अधिसूचना जारी होने के साथ ही सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के भीतर अनेक दावेदारों को कई जगह झटका भी लगा है।
देहरादून नगर निगम फिर अनारक्षित रखा गया है जहाँ से कई महिला दावेदारों को निराशा हाथ लगी है। जबकि हरिद्वार नगर निगम को ओबीसी महिला के लिए आरक्षित किया गया है और हल्द्वानी नगर निगम को ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि ऋषिकेश नगर निगम अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने से निवर्तमान मेयर अनीता ममगाई के लिए तगड़ा झटका है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से अदावत उनको भारी पड़ी है। बाकी रुड़की, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर निगम महिला आरक्षित , कोटद्वार, रुद्रपुर, काशीपुर, श्रीनगर नगर निगम अनारक्षित हैं जहाँ तगड़ा मुकाबला पहले टिकट के दावेदारों और फिर भाजपा वर्सेज कांग्रेस में देखने को मिलेगा।
knows