News Buzzन्यूज़ 360

IAS-PCS Transfers: कुम्भ मेलाधिकारी सोनिका को एचआरडीए भी, अंशुल बने अल्मोड़ा डीएम, देखें लिस्ट

Share now

IAS-PCS Transfers: उत्तराखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 44 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर्स के साथ ही कई जिलों के डीएम बदले गए हैं जिनमें आईएएस ललित मोहन रयाल को नैनीताल का नया डीएम बनाया गया है जबकि वहाँ से डीएम वंदना को हटाकर कृषि और उद्यान विभाग का महानिदेशक बनाया गया है। आईएएस गौरव कुमार को जिलाधिकारी चमोली और आईएएस आकांक्षा को डीएम बागेश्वर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, आशीष कुमार भटगाई को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया है।

जबकि हरिद्वार कुम्भ मेलाधिकारी सोनिका को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया गया है। जबकि एचआरडीए वीसी पद से मुक्त कर अंशुल सिंह को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बना दिया गया है।

नए प्रशासनिक फेरबदल के तहत आईएएस दिलीप जावलकर से सचिव ग्राम्य विकास, ग्रामीण निर्माण विभाग, CPD, UGVS-REAP वापस लिया गया है। जबकि डॉ वीवीआरसी पुरुषोत्तम से निदेशक-मत्स्य लिया गया है। आईएएस चंद्रेश कुमार यादव से सचिव पंचायती राज विभाग, आयुक्त खाद्य का जिम्मा वापस लिया गया है। आईएएस रणवीर सिंह चौहान से महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग लिया गया है और आयुक्त खाद्य का जिम्मा दिया गया है।

पर्यटन सचिव धीराज गरब्याल को सचिव ग्राम्य विकास, ग्रामीण निर्माण विभाग, CPD, UGVS-REAP सौंपा गया है। वहीं आईएफएस डॉ पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव पंचायती राज विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। आईएएस विजय कुमार जोगदंडे से अपर सचिव राजस्व विभाग का जिम्मा वापस लिया गया है।

अरसे से नैनीताल जिले में हो रहे एक एक बाद एक घटनाक्रम सरकार के लिए असहज स्थिति पैदा कर रहे थे और जिला प्रशासन के मुखिया के नाते पहली गाज अब जाकर डीएम वंदना सिंह पर गिरी है। उनको जिलाधिकारी पद से हटाया गया है और ललित मोहन रयाल को नया डीएम बनाया गया है। आईएएस वंदना को महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग, अपर सचिव नियोजन विभाग का प्रभार दिया गया है।

आईएएस विनीत कुमार को अपर सचिव वन विभाग से हटाकर अपर सचिव श्रम का प्रभार दिया है। आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव वन विभाग दिया गया है। आईएएस अनुराधा पाल से अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का दायित्व लिया गया है। अल्मोड़ा डीएम पद से हटाकर आईएएस आलोक कुमार पाण्डे को सीईओ पीएमजीएसवाई, पास सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी, निदेशक – ITDA, प्रबंध निदेशक-हिल्ट्रान का जिम्मा दिया गया है। ये विभाग पहले आईएएस गौरव कुमार के पास थे जिनको अब डीएम चमोली बनाया गया है। जबकि चमोली डीएम पद से डॉ संदीप तिवारी को हटाकर निदेशक समाज कल्याण हल्द्वानी बनाया गया है। आईएएस रवनीत चीमा को अपर सचिव पुनर्गठन विभाग दिया गया है। आईएएस विनीत गिरी गोस्वामी को पिथौरागढ़ डीएम पद से हटाकर अपर सचिव शहरी विकास विभाग और निदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून का जिम्मा सौंपा गया है। बागेश्वर डीएम पद से आईएएस आशीष कुमार भटगाई को डीएम पिथौरागढ़ बनाया गया है। आईएएस प्रकाश चंद्र से अपर सचिव समाज कल्याण लेकर आयुक्त दिव्यांगजन बनाया गया है। आईएएस दीप्ति सिंह से निदेशक उद्यान का अतिरिक्त प्रभार लिया गया है। आईएएस आकांक्षा कोंडे को मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार पद से हटाकर डीएम बागेश्वर बनाया गया है। जबकि आईएएस अंशुल सिंह को हरिद्वार -रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद से हटाकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है। शासन ने डेढ़ दर्जन पीसीएस अधिकारियों और तीन सचिवालय सेवा के अधिकारियों के तबादले किए हैं।

देखें लिस्ट

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!