
Transfers: सोमवार शाम को उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर हुए तबादलों के तहत नैनीताल सहित चार जिलों के कप्तान बदल दिए गए। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को हटाकर आईपीएस मंजूनाथ टीसी को नया कप्तान बनाया गया है। माना जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुए रेनकोट प्रकरण से पुलिस-प्रशासन की जो किरकिरी हुई उसके बाद पहले डीएम पद से आईएएस वंदना का ट्रांसफर किया गया था और अब आईपीएस प्रहलाद नारायण मीणा पर भी गाज गिर गई है। आईपीएस मीणा को इस प्रकरण के चलते नैनीताल हाई कोर्ट से भी फटकार लगी थी।
देर शाम चली तबादला एक्सप्रेस के तहत शासन ने कुल 16 आईपीएस और 8 पीपीएस अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए। इसमें नैनीताल, पौड़ी, चमोली और उत्तरकाशी में नए कप्तान तैनात किए गए हैं। पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह हटाकर सर्वेश पंवार को चमोली से शिफ्ट कर पौड़ी का कप्तान बनाया गया है। उनकी जगह सुरजीत सिंह पंवार को चमोली एसपी का जिम्मा दिया गया है। सरिता डोभाल को उत्तरकाशी से हटाकर उनकी जगह कमलेश उपाध्याय को एसपी उत्तरकाशी बनाया गया है।
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के दायित्वों में भी फेरबदल किया गया है। आईपीएस डॉ पीवीके प्रसाद से निदेशक अभियोजन का जिम्मा वापस लिया गया है। जबकि आईपीएस अभिनव कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक कारगार के साथ साथ अब अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा का दायित्व भी सौंपा गया है। आईपीएस अमित कुमार सिन्हा से निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला लिया गया है। आईपीएस एपी अंशुमान से अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा लेकर निदेशक अभियोजन और दिया गया है। आईपीएस विम्मी सचदेवा से पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार लेकर आईपीएस अनन्त शंकर ताकवाले को दे दिया गया है। जबकि आईपीएस निलेश आनन्द भरने से पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, जीआरपी लिया गया है और उनको निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पुलिस महानिरीक्षक साइबर/एसटीएफ/ एएनटीएफ का जिम्मा सौंपा गया है। नैनीताल के एसएसपी पद से हटाए गए आईपीएस पीएन मीणा को अब पुलिस अधीक्षक, सतर्कता मुख्यालय का प्रभार सौंपा गया है। आईपीएस यशवंत सिंह से एसएसपी सीआईडी का चार्ज लेकर सेनानायक, 31वीं वाहिनी पीएसी बनाया गया है। आठ पीपीएस अफसरों के भी तबादले किए गए हैं।






