
गुरुग्राम/भोपाल। के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर कर्ण सिंह को स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्मों का युवाओं पर पड़ने वाले प्रेरक प्रभाव विषय पर किए गए उनके शोध कार्य के लिए जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, भोपाल द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
शोधार्थी सिंह ने यह शोध कार्य डॉ. मोहम्मद आमिर पाशा (शोध निर्देशक) तथा डॉ. शिवेंदु कुमार राय (सह- निर्देशक) के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
अपने शोध अध्ययन में कर्ण सिंह ने भारतीय खेल-आधारित बायोपिक फिल्मों के प्रेरक तत्वों, युवाओं की खेल संस्कृति पर उनके प्रभाव, तथा खेल को कैरियर के रूप में चुनने की प्रवृत्ति पर इनके योगदान का गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया है। शोध में यह निष्कर्ष सामने आया कि स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्में न केवल मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और प्रेरणा विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
भोपाल स्थित जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी ने उनके शोध कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह अध्ययन सिनेमा, खेल और समाज के अंतर्संबंध को समझने में एक मूल्यवान योगदान है।
पीएचडी उपाधि प्राप्त करने पर कर्ण सिंह ने अपने मार्गदर्शकों, विश्वविद्यालय और परिवारजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे अपने शैक्षणिक जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव बताया।





