

Indian Military Academy Passing Out Parade: शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy-IMA Dehradun) के ऐतिहासिक ड्रिल स्क्वायर में 157वीं पासिंग आउट परेड (Passing Out Parade) का शानदार आयोजन हुआ। इस मौके बार आईएमए से कुल 525 कैडेट पासआउट हुए। इनमें 491 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना को मिले, जबकि 34 कैडेट 14 मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा बन गए हैं।
आईएमए पीओपी को गौरवशाली परंपरा और सैन्य गरिमा से परिपूर्ण इस अवसर पर अधिकारी कैडेट्स को भारतीय सेना में कमीशन प्रदान किया गया। यह समारोह अकादमी के आदर्श वाक्य “वीरता और विवेक” तथा कैडेट्स के कठोर प्रशिक्षण, अनुशासन और अदम्य साहस का सशक्त प्रतीक रहा।
आर्मी चीफ जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड की समीक्षा की और नव-नियुक्त अधिकारियों को सफलतापूर्वक अपनी ट्रेनिंग पूरी करने पर बधाई दी। उन्होंने युवा अधिकारियों के उच्च स्तर के अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सहनशक्ति की प्रशंसा करते हुए उन्हें भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं का निर्वहन करने तथा निष्ठा, प्रतिबद्धता और सम्मान के साथ राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में थल सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने कहा कि सेना में कमीशन प्राप्त करना केवल ट्रेनिंग की समाप्ति नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के प्रति आजीवन कर्तव्य और निस्वार्थ सेवा की शुरुआत है।
यह कमीशनिंग न केवल भारत के रक्षा नेतृत्व को सुदृढ़ करती है, बल्कि मित्र देशों के साथ दीर्घकालिक सैन्य सहयोग को भी सशक्त बनाती है।

आइएमए में इन जेंटलमैन कैडेट्स को मिले अवार्ड
रजत पदक–बादल यादव
कांस्य पदक–कमलजीत सिंह
रजत पदक (टीईएस)–अभिनव मेहरोत्रा
रजत पदक (टीजी)–जादव सुजीत संपत
रजत पदक (स्पेशल कमीशन्ड अफसर)–सुनील कुमार क्षेत्री
सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट–मोहम्मद सफ़िन अशरफ बांग्लादेश
चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर–इंफाल कंपनी
इंडियन मिलिट्री अकैडमी की इस गरिमामयी और गर्वित करने वाली पासिंग आउट परेड के साक्षी बने अभिभावक, परिजन, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी तथा अनेक विशिष्ट अतिथि बने। परेड का समापन पारंपरिक ‘अंतिम पग’ के साथ हुआ, जब युवा अधिकारी राष्ट्र की संप्रभुता, सम्मान और मूल्यों की रक्षा के संकल्प के साथ आगे बढ़े।
दिसंबर 1984 पासआउट जनरल द्विवेदी



