Growth स्टोरीNews Buzzन्यूज़ 360

MoU: तीन जिलों के 108 सीमांत गांवों में मानव व पशु चिकित्सा का जिम्मा संभालेगी आईटीबीपी

एमओयू के पहले चरण में तीन जिलों- पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के 108 सीमावर्ती गांवों को शामिल किया गया है।

Share now
Dehradun: उत्तराखंड के पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन हुआ है। इस समझौता ज्ञापन के तहत आईटीबीपी सीमांत किसानों को पशु चिकित्सा एवं मानव चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएगी। 15 जनवरी को आईटीबीपी, पशुपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बीच इस  ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU) का शुभारंभ किया गया। इस समझौते का उद्देश्य सीमावर्ती गांवों में रह रहे लोगों को चिकित्सा सेवा एवं प्राथमिक पशु चिकित्सा सेवाओं की निरंतर और उच्च गुणवत्ता वाली उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
एमओयू के पहले चरण में तीन जिलों- पिथौरागढ़, चमोली और उत्तरकाशी के 108 सीमावर्ती गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों में पशुपालन विभाग के उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से आईटीबीपी के पशु चिकित्सकों और पैरामेडिक्स द्वारा प्राथमिक पशु चिकित्सा सेवाएं, टेली-मेडिसिन और पशु स्वास्थ्य की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
समझौते के तहत, प्रत्येक पशु के लिए वेटरिनरी हेल्थ कार्ड तैयार किया जाएगा, जिससे टीकाकरण और दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। एक संयुक्त संचालन समिति का गठन किया गया है, जो निर्णय लेने और आवश्यक समीक्षा करने के लिए जिम्मेदार होगी। यह समझौता प्रारंभिक रूप से दो वर्षों के लिए लागू होगा और समय-समय पर समीक्षा की जाएगी।

इस समझौते के माध्यम से, एक ऐसा व्यवस्थित और जवाबदेह ढांचा तैयार किया गया है, जिसमें मानव संसाधन, लॉजिस्टिक्स, वित्तीय आपूर्ति, टीकाकरण जैसे सभी पहलुओं को एकीकृत रूप से शामिल किया गया है।
इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग एवं आईटीबीपी के मध्य हुए समझौता ज्ञापन के अनुसार उक्त क्षेत्र की जानता को आईटीबीपी के चिकित्सकों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में पशुपालन मंत्री
 सौरभ बहुगुणा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ,आईजी आईटीबीपी संजय गुंजियाल, सचिव पशुपालन बीवीआरसी पुरुषोत्तम और निदेशक पशुपालन डॉ उदय शंकर एवं स्वास्थ्य निदेशक सुनीता टम्टा की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!