शिक्षा

केआर मंगलम् विवि में मनाया गया फ्रेशरमेन ओरिएंटेशन ‘आरंभ 2025’

Share now


सत्र 2025-26 के नवागंतुक विद्यार्थियों का बड़े जोश के साथ किया स्वागत


Gurugram News: के. आर. मंगलम् विश्वविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम “आरंभ” बड़े जोश, उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। विश्वविद्यालय द्वारा “आरंभ: एम्ब्रेसिंग न्यू होराइजन्स” नामक कार्यक्रम का आयोजन फ्रेशर्स का स्वागत करने के लिए आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में 12,000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ उपस्थिति दर्ज कराई। आरंभ-2025 के मुख्य अतिथि बोट (Boat) के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा,”आप सभी आज से अपनी शिक्षा जीवन का नया आरंभ कर रहे है, जिसके लिए जरूरी है कि आप अपने अंदर उन्नत विचारों और नव निर्माण की सोच का भी आरंभ करें ताकि आपकी शिक्षा यात्रा का आशीर्वाद आपके साथ सभी को मिलें। आप सभी को जीवन में कभी हार से निराश नहीं होना, हार हमें जीवन में कठिन समय के लिए तैयार करती है।”


ओरिएंटेशन कार्यक्रम पद्मश्री प्रो. दिनेश सिंह, कुलाधिपति, के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय की मेजबानी में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा आपके अंदर नए विचारों का सृजन करती है, शिक्षा का मुख्य ध्येय होता है आत्मज्ञान- खुद को पहचाने का, जिसमें के आर मंगलम विश्वविद्यालय आपके साथ खड़ा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने नवागंतुको छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि आपका आगमन हमारे लिए एक गर्व और उत्साहपूर्ण पल है।

इस मौके पर के. आर. मंगलम् विश्वविद्यालय के अध्यक्ष यश देव गुप्ता, प्रति कुलाधिपति अभिषेक गुप्ता, निदेशक रोहित गुप्ता, कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह, कुलसचिव डॉ राहुल शर्मा, के.आर. मंगलम् विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों के सकाय अध्यक्ष और संकाय सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का अकादमिक ज्ञान के साथ व्याहारिक ज्ञान, विभिन्न सांस्कृतिक एवम् कौशल विकास के कार्यक्रमों द्वारा सर्वांगीण विकास किया जाएगा। कुलपति ने आगे कहा कि बच्चों के अंदर आकांक्षाए होती है और माता पिता की उनसे बहुत उम्मीदें होती है, जिसको कभी झुकने मत देना, हम विश्वविद्यालय के रूप में आपके सपनों को पूरा करने में भरकस प्रयास करेंगे।

इस मौके पर प्रो. वरुणा त्यागी, डीन एकेडमिक अफेयर्स ने विद्यार्थियों को बताया कि वह कैसे विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, क्लब्स, संगठनों और समृद्ध संसाधनों का हिस्सा बन सकते हैं। विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ राहुल शर्मा के धन्यवाद संबोधन में कहा कि, दीक्षांरभ कार्यक्रम विद्यार्थियों और उनके परिवारों की सभी शैक्षणिक जिज्ञासाओं के बारे में चर्ची की।


Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!