News Buzzन्यूज़ 360

नैनीताल में दिखने लगा एसएसपी मंजूनाथ की पुलिसिंग का इंपैक्ट! इंटर स्टेट साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, डोमिसाइल फ्रॉड में अरेस्टिंग 

Share now
  • APK फ़ाइल गैंग के 04 आरोपी गिरफ्तार, 3 करोड़ से अधिक का लेनदेन पकड़ा गया। चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल फ़ोन, सिम कार्ड व डेबिट कार्ड बरामद। 

नैनीताल। नैनीताल एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के जिले में अपराध एवं साइबर ठगी पर अंकुश लगाने को लेकर थाना/चौकी प्रभारियों को प्रभावी चैकिंग कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के दिए कड़े निर्देशों का असर दिखने लगा है। नैनीताल पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में साइबर ठगों का गिरोह दबोचा गया। सघन चैकिंग अभियान के तहत 15 नवंबर को थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज सिंह नयाल व पुलिस टीम द्वारा भेडियापखाण मोड़, दोगांव के पास रात्रि में वाहन HR98 P/1642 (NEXON)  को रोककर चैक किया गया। वाहन में बैठे 04 व्यक्ति संदिग्ध पाए जाने पर वाहन और व्यक्तियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कुल 11 मोबाइल फोन, 09 सिम कार्ड, 01 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, 03 QR कोड, 02 चेक बुक, 01 क्रेडिट कार्ड, 09 डेबिट कार्ड बरामद हुए।

दस्तावेज़ों और QR कोड पर दर्ज विवरण संदिग्ध पाए जाने पर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें आरोपियों ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर APK फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल का एक्सेस हासिल कर लेते थे, मोबाइल हैक कर खाते में आने वाले लेन-देन की जानकारी लेकर कमीशन के लालच में खातों का दुरुपयोग कर ठगी की रकम विभिन्न म्यूल खातों में मंगाते थे, जिन्हें ये “होल्डर” कहते थे ताकि पुलिस की पकड़ से दूर रह सकें।

बरामद 03 QR कोड में से एक QR कोड पर दर्ज खाता संख्या थाना शाहदरा दिल्ली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 22/2025 से संबद्ध पाई गई, जिस संबंध में दिल्ली पुलिस से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है।

गिरोह के उपयोग किए गए बैंक खातों की जांच में ₹3,37,22,881/- का लेनदेन पाया गया है, जिसकी जांच जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. शुभम गुप्ता पुत्र संजीव गोयल उम्र 29 वर्ष — निवासी अलवर, राजस्थान (वाहन चालक)
2. पियूष गोयल पुत्र संजय गोयल उम्र 23 वर्ष — निवासी जहांगिराबाद, बुलंदशहर
3. ऋषभ कुमार पुत्र दीपक कुमार, उम्र 25 वर्ष — निवासी मोदीनगर, जिला गाजियाबाद
4. मोहित राठी पुत्र स्व0 श्रीराम राठी, उम्र 25 वर्ष — निवासी महावीरपुरा, गुरुग्राम

बरामद मोबाइल फोन

1- शुभम गुप्ता
• Samsung Galaxy Fold-5
• Samsung Z Fold
• Oppo Reno 6 Pro

2- पियूष गोयल
• Samsung Galaxy A22 5G
• Vivo V30

3- ऋषभ कुमार
• iPhone 12

4- मोहित राठी
• iPhone 13
• Hero 600 Keypad Phone

वाहन की पिछली सीट से-
• OnePlus 6
• Realme 3 Pro
• Vivo 1818
• 09 सिम कार्ड

वाहन NEXON HR98P/1642 सीज

एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को उत्सावर्धन हेतु 5000 रु. इनाम से पुरस्कृत किया है।

गिरफ्तारी एवं चैकिंग टीम
1. प्रभारी निरीक्षक भवाली प्रकाश मेहरा
2. थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज सिंह नयाल, 
3. उ0नि0 श्याम सिंह बोरा, चौकी प्रभारी ज्योलीकोट
4. कानि0 राजेन्द्र जोशी, चौकी भुजियाघाट
5. कानि0 धर्मेन्द्र साहनी, चौकी ज्योलीकोट
6. कानि0 चालक दीपक जोशी, चौकी ज्योलीकोट
7. का0 नरेंद्र धामी साइबर सैल

हल्द्वानी में फर्जी तरीके से डोमिसाइल बनाकर डैमोग्राफी चेंज का प्रयास, प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार

  • एसएसपी नैनीताल ने किया खुलासा

दिनांक 14 नवंबर को वादी कुलदीप पाण्डे तहसीलदार हल्द्वानी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर मु0अ0सं0 259/2025 पंजीकृत किया गया, जिसमें धारा 316(5)/318(4)/336(3)/338/61 (2) BNS के प्रावधान लागू किए गए।

उत्तराखण्ड में फर्जी तरीके से डोमिसाइल यानी स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाकर सुनियोजित तरीके से डेमोग्राफी चेंज प्रकरण में सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रेषित किए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में प्रभावी पुलिस कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी०सी० के दिशा-निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उपरोक्त संगीन प्रकरण में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए निम्न अभियुक्तों को पूछताछ हेतु थाने पर लाया गया-

गिरफ्तार अभियुक्त

1. मो० फैजान पुत्र फुरकान निवासी गोपाल मंदिर के पास, मुस्तफा चौक, नई बस्ती, बनभूलपुरा

2. रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी वार्ड 26, नई बस्ती, आस्ताना मस्जिद के पास, बनभूलपुरा 

3. दिनेश सिंह दासपा पुत्र गोकरण सिंह, निवासी धामीपुरा, थाना मुन्स्यारी, जनपद पिथौरागढ़, हाल-सरकारी क्वार्टर, विद्युत विभाग, हाईडिल गेट, काठगोदाम पद-T.G. (Technical Grade) Second. विद्युत विभाग

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा महत्वपूर्ण खुलासे

▫️ मो० फैजान का कूटरचित प्रमाणपत्र बनाने का खुलासा

अभियुक्त फैजान ने स्वीकार किया कि इल्मा, पुत्री रईस अहमद ‌द्वारा दिये गए जाति प्रमाण पत्र हेतु दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए, रईस अहमद के नाम से फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र तैयार कराया गया एवं इस प्रकार के अन्य कार्य भी उसके द्वारा किये गये।

▫️ रईस अहमद का अपराध स्वीकारना

रईस अहमद ने भी माना कि उसने फर्जी स्थाई निवास बनवाने हेतु फैजान को आर्थिक लाभदिया, यह जानते हुए भी कि दिये गए दस्तावेजों के आधार पर प्रमाणपत्र बनना संभव नहीं है. उसने गलत दस्तावेजों का उपयोग किया और फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र का प्रयोग कर उसने अपना मैरिज सर्टिफिकेट भी बनवाया।

▫️ विद्युत विभाग के कर्मचारी दिनेश सिंह दासपा का खुलासा

अभियुक्त दिनेश ने बताया कि वह UPCL तिकोनिया कार्यालय में T.G. Technical Gate Second के पद पर तैनात है। फैजान पिछले एक वर्ष से उससे संपर्क में था, और फैजान के कहने पर वह 15 वर्ष पुराने बिजली कनेक्शन की जानकारी व बिलों की स्टाम्प युक्त प्रतियां उपलब्ध कराता था, जिन्हें फैजान प्रमाणपत्र बनाने में उपयोग करता था।

प्रति बिल ₹500/- प्राप्त करने की बात भी स्वीकार की।

अभियुक्तों की पाई गई भूमिका

अभियुक्त मो० फैजान एवं रईस अहमद पर धारा 318(4)/316(5)/336 (3)/338/61(2) BNS के साक्ष्य पर्याप्त पाए गए।

अभियुक्त दिनेश सिंह दासपा पर धारा 318(4)/61 (2) BNS के साक्ष्य मिलने पर तीनों अभियुक्तों की कानूनगत कारण बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया।

इनके विरुद्ध-

साक्ष्यों को प्रभावित करने से रोकना

अयेतर अपराध रोकना

उचित अन्वेषण हेतु हिरासत आवश्यक पाया गया

अभियुक्तों को समय से न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी एवं कार्रवाई टीम

1. थानाध्यक्ष सुशील जोशी
2. 30नि0 जगवीर सिंह
3. 30नि0 मनोज यादव
4. हे०कानि) रमेश काण्डपाल
5. कानि0 104-शितम कुमार

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!