न्यूज़ 360

Adda Analysis धामी की धमक और एक तीर से दो शिकार: IAS दीपक रावत और पॉवर कपल की नए विभागों में ज्वाइनिंग करा सीएम धामी ने मंत्रियों और नौकरशाही को दिखाया ट्रेलर, DM-SSP ट्रांसफर्स में दिखेगी पिक्चर

Share now

देहरादून:…सोमवार को नौकरशाही में जो देखने को मिला उसके बाद क्या मान लें कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त तेवर देखकर ब्यूरोक्रेसी के बरगद बने फिर रहे IAS अधिकारियों की ऐंठन निकलने लगी है। सोमवार को तबादलों के हफ्तेभर बाद आईएएस दीपक रावत को ऊर्जा निगमों और उरेडा के एमडी पद पर चार्ज संभालना पड़ा। जबकि उत्तराखंड नौकरशाही के सबसे पॉवरफुल कपल ने भी नए विभागों में ज्वाइनिंग दे दी। अवकाश लेकर घर बैठी आईएएस राधिका झा ने विद्यालयी शिक्षा सचिव का दायित्व संभाल लिया और नितेश झा ने भी पंचायती राज सचिव का चार्ज ले लिया है।

दरअसल इस एपिसोड में जिस तरह से आईएएस अधिकारियों ने ऐंठन दिखाकर मुख्यमंत्री धामी और सरकार की छिछालेदर कराई उसके बाद मुख्यमंत्री के लिए स्टैंड लेना साख का सवाल बन गया था।इसीलिए सीएम धामी ने पहले, राजनीतिक रसूख़ के सहारे दबाव डाल रहे अफसरोें को मैसेज देते हुए कार्मिक विभाग से पत्र जारी कराकर नौकरशाही को अखिल भारतीय सेवा की आचरण नियमावली का पुनर्पाठ कराया। उसके बाद भी इधर-उधर हाथ मारते दिखे नौकरशाहों को कड़ा संदेश देते हुए ज्वाइनिंग ही अंतिम विकल्प बतलाया गया। नतीजतन ऐंठन छोड़कर हफ्तेभर बाद ही सही लेकिन तीनों IAS अधिकारियों को नए विभागों में चार्ज लेना पड़ा।

इस पूरे एपिसोड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नौकरशाही को तो सख्ती का संदेश दिया लेकिन अपने मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों को भी अधिकारियों को लेकर ‘पिक एंड चूज’ वाली शैली छोड़ने का संदेश दे दिया है। खासतौर पर ऊर्जा मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के बयान भी आने लगे थे जो इशारा कर रहे थे कि वे न तो सचिव सौजन्या को लेकर खुश हैं और ना ही एमडी पद पर आईएएस दीपक रावत को लेकर उत्साहित। चुनावी समय जमीन पर काम दिखाने का हवाला देते हुए मंत्री हरक सिंह रावत रिजल्ट और फ़्लेक्सिबिलिटी के साथ परफ़ॉर्मेंस देने वाले ऊर्जा सचिव की चाहत पाले थे जबकि आईएएस सौजन्या की छवि सख्त अफसर वाली ठहरी।आईएएस दीपक रावत भी अपनी खास शैली में कामकाज को लेकर पहचान रखते हैं। जबकि हरक सिंह रावत ऊर्जा निगमों में विभागीय अधिकारी या इसी फ़ील्ड के एक्सपर्ट्स को इंटरव्यू के रास्ते नियुक्त करना चाह रहे। इसी दिशा में इंटरव्यू के लिए आवेदन भी माँग रखे हैं।


बहरहाल अब मुख्यमंत्री ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं और अभी तक निशाना सटीक भी बैठा है। आईएएस दीपक रावत और पॉवर कपल को नए विभागों में ज्वाइन करा जहां नौकरशाही को सख्त संदेश दिया। वहीं, ऊर्जा मंत्री की चाहत को नजरअंदाज कर उनके विभाग में अधिकारी बिठाकर मंत्रियों को भी मैसेज देने की कोशिश की है कि वे ही बिग बॉस हैं। लेकिन अभी ये महज ट्रेलर है और पूरी पिक्चर जिलों में DM-SSP तबादलोें में दिखेगी तभी पता चलेगा कि नौकरशाही को दिया संदेश कितना कारगर रहा।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!