देहरादून
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकांत और जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष श्रीवास्तव से फोन पर बात कर कोविड-19 के प्रभाव की स्थितियों व बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कोरोना से निपटने के लिए आईसीयू बेड, ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं के बारे में भी जानकारियां लेते हुए जिले के कोविड केयर सेंटरों और अस्पतालों में मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं देने और बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में हर किसी को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा।