जनसहभागिता बेहद जरूरी, कुछ दिनों के कोविड आंकड़े अलार्मिंग: शासकीय प्रवक्ता

TheNewsAdda

देहरादून: शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से आ रहे कोरोना आंकड़े अलार्मिंग हैं. कैबिनेट मंत्री उनियाल ने कहा कि सरकार केवल मेडिकल सुविधाएँ बढ़ा सकती है लेकिन जन सहभागिता के बिना कोविड रोकथाम संभव नहीं. उन्होंने कहा कि बढते आँकड़ों के मद्देनज़र अस्पतालों को अलर्ट किया गया है और सेना के हॉस्पिटल में भी इलाज हो सके इसे लेकर बात की गई है.

  • राज्य में कोविड के बढ़ते आंकड़ों पर बोले शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल
  • कोविड की रोकथाम के लिए जनसहभागिता बहुत जरूरी–सुबोध उनियाल
  • सरकार केवल मेडिकल सुविधाओं का विस्तार कर सकती है–सुबोध उनियाल
  • लेकिन लोगों को भी जागरूकता दिखानी होगी–सुबोध
  • पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहे आंकड़े अलार्मिंग है–सुबोध उनियाल
  • कोविड के बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर अस्पतालों को अलर्ट किया गया है–सुबोध उनियाल
  • हर विधानसभा में विधायकों को कोविड की रोकथाम के लिए 1 करोड़ खर्च करने की अनुमति दी गई है–सुबोध
  • सेना के अस्पतालों में भी कोविड के इलाज के लिए बात की गई है–सुबोध

TheNewsAdda
error: Content is protected !!