देहरादून:
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने जारी किए आदेश
- केंद्र-राज्य सेवाओं, सैनिक व अर्द्धसैनिक बलों से पिछले पांच सालों में सेवानिवृत्त हुए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्नीशियन, स्टाफ नर्सों की ली जाएंगी सेवाएं
- कोविड महामारी के दौर में अतिरिक्त तकनीकी मानव-संसाधन की आवश्यकता के चलते ली जाएंगी सेवानिवृत्त हुए चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और स्टाफ नर्सों की सेवाएं
- 28 फरवरी 2022/ कोविड महामारी रहने तक ली जाएंगी सेवाएं
- 70 साल से कम उम्र और पूर्ण रूप से स्वस्थ सेवानिवृत्त चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और स्टाफ नर्सों की ली जाएंगी सेवाएं
- एन एच एम द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार तय होगा मानदेय
- मेडिकल इंटर्नस और एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों को भी कोविड ड्यूटी में लिया जाएगा
- मेडिकल इंटर्नस का मानदेय एनएचएम की दरों के मुताबिक जबकि एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्रों को एनएचएम द्वारा निर्धारित दरों का आधा मानदेय दिया जाएगा
- आवश्यकता पड़ने पर बीडीएस डॉक्टरों को भी कोविड ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा