जसपुर विधायक आदेश चौहान पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण, तत्काल प्रभाव से ऊधमसिंहनगर के कप्तान को हटाया जाए- करन माहरा
देहरादून/जसपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के जसपुर विधायक आदेश चौहान पर हुए हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। जबकि जसपुर विधायक ने ऊधमसिंहनगर एसएसपी पर गनर वापस लेकर उनकी सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए उनको हटाए जाने की मांग की है। विधायक आदेश चौहान ने एसएसपी पर निशाना साधते हुए पूछा है कि क्या एसएसपी उनकी हत्या कराना चाह रहे हैं?
वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे पर आक्रामक होकर धामी सरकार को निशाने पर ले लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि 27 अगस्त को सुबह करीब 9:30बजे जसपुर विधायक आदेश चौहान पर घर के अन्दर घुसकर हमला/मारपीट हुई जिसकी प्रदेश कांग्रेस कमेटी घोर निंदा करती है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माहरा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है कि एक जनप्रतिनिधि भी अपने आवास पर सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या हाल होगा?
दरअसल मामला जसपुर विधायक के एसडीएम से शिकायत करने को लेकर है। करन माहरा ने बताया कि जसपुर विधायक आदेश चौहान ने अपनी विधानसभा में बढ़ रही सूदखोरी के खिलाफ संलिप्त व्यापारियों की जांच, उनके लाइसेंस की जांच एवं उनके इनकम टैक्स की जांच करवाये जाने के लिए एक पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा था। माहरा ने कहा कि इसी बात से खिन्न होकर कुछ व्यापारियों ने स्थानीय विधायक के आवास पर जाकर उन पर दबाव बनाने की कोशिश की कि वह अपनी जांच की मांग को वापस ले लें। जब स्थानीय विधायक ने जनहित में उनकी बात मानने से मना कर दिया तो सब ने तैश में आकर विधायक पर हमला कर दिया। माहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा आदेश चौहान पर हमला करने वाले व्यापारियों को गिरफ्तार कर कुछ ही देर में हमलावरों को सत्तारूढ़ दल के पूर्व विधायक के दबाव में आकर छोड़ भी दिया।साथ ही विधायक आदेश चौहान के गनर को भी पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी सुरक्षा से हटा दिया?
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पुलिस प्रशासन द्वारा की गए इस भेदभाव और पक्षपातपूर्ण रवैये की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि जहां एक ओर पुलिस प्रशासन को स्थानीय विधायक पर हुए हमले के मद्देनजर उनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी करनी चाहिए थी,,वहीं हमलावरों को न सिर्फ कुछ ही घंटों में आजाद कर दिया गया बल्कि आदेश चौहान की सुरक्षा में तैनात एक मात्र गनर तक हटा दिया गया।
करन माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऊधमसिंहनगर के कप्तान दबाव में काम कर रहे हैं। लगातार उस जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दमन किया जा रहा है झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं एवं भाजपा नेताओं के दबाव में पक्षपात किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि जसपुर से चुने हुए जनप्रतिनिधि विधायक आदेश चौहान पर हुए हमले के मद्देनजर पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को देखते हुए तत्काल प्रभाव से ऊधमसिंहनगर के कप्तान को हटाया जाए।