न्यूज़ 360

सीएम धामी ने खुद को मिले उपहार किए जनता को ‘गिफ्ट’: मुख्य सेवक की इस पहल की सराहना करने से विपक्षी भी नहीं चूकेंगे!

Share now
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुलाकातों व कार्यक्रमों में मिलने वाले गिफ्ट होंगे नीलाम
  • जनहित के कार्यों में लगेगी गिफ्ट बिक्री से मिलने वाली धनराशि
  • मुख्यमंत्री धामी की जनहित में एक और अभिनव पहल
  • मुख्यमंत्री ने सचिव विनय शंकर पांडेय को दिए निर्देश
  • उपहारों की कीमत का मूल्यांकन कर की जाए नीलामी: सीएम
  • गिफ्ट नीलामी से मिलने वाली धनराशि का जनहित के कार्यों में किया जाए इस्तेमाल: धामी

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद को राज्य का मुख्यमंत्री न बताकर जनता का मुख्य सेवक कहते हैं और अपने नित नए कदमों से इसे सटीक ठहराने की भरसक कोशिश भी करते रहते हैं। जनता के मुख्य सेवक ने अब एक और अभिनव पहल का एलान किया है जिसकी तारीफ करने से शायद राजनीतिक विपक्षी भी नहीं चूकेंगे!

मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न कार्यक्रमों में उन्हें मिलने वाले उपहारों को लेकर नई पहल की है। मुख्यमंत्री ने सचिव विनय शंकर पांडेय को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रमों में उन्हें जो विभिन्न प्रकार के उपहार मिलते हैं, उनके मूल्य का आंकलन कर उनकी नीलामी की जाए और इससे मिलने वाली रकम को जनहित के कार्यों में इस्तेमाल किया जाए। इसके तहत कोई भी सामान्य व्यक्ति नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकता है।


हाल ही में, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अपील की थी कि किसी समारोह में अतिथियों को बुके की जगह बुक देने की परंपरा शुरू करनी चाहिए। इससे भावी पीढ़ी में ज्ञान का भंडार बढ़ेगा व दिमाग का भी पोषण होगा। पौधा भेंट करना भी बुके का विकल्प हो सकता है। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जनता के प्रधान सेवक के रूप में इस तरह की पहल के हिमायती रहे हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दिशा में कदम बढ़ाकर सार्थक सन्देश देने का प्रयास किया है।

  • मुख्यमंत्री धामी ने अब की एक और अभिनव पहल


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें मिलने वाले गिफ्ट को लेकर एक अभिनव पहल की है। दरअसल, मुख्यमंत्री उत्तराखंड या उत्तराखंड से बाहर कार्यक्रमों में शिरकत करते हैं तो लोग तमाम उपहार उन्हें भेंट करते हैं। शॉल से लेकर पेंटिंग, विभिन्न प्रकार की आकृतियां उन्हें भेंट की जाती हैं।
अब मुख्यमंत्री ने इसे लेकर अपने सचिव विनय शंकर पांडेय को निर्देशित किया है कि उन्हें जो भी उपहार कार्यक्रमों में मिलते हैं उनके मूल्य की गणना कर इनकी नीलामी की जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इस नीलामी से प्राप्त होने वाली धनराशि का इस्तेमाल जनहित के विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल किया जाए। मुख्यमंत्री ने इसके लिए सचिव को प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है ताकि जल्द से जल्द इस कार्य को प्रारंभ किया जा सके।

  • दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से सीएम धामी ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने न्यूनतम 1000 मेगावाट के पिट-हेड थर्मल पावर प्लांट स्थापित किये जाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य को लगभग 125 मिलियन टन भण्डारण क्षमता की एक कोल ब्लॉक का आवंटन प्राथमिकता पर करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुकूल औद्योगिक नीति के कारण राज्य में द्रुत गति से औद्योगिक विकास हुआ है, जिसके फलस्वरूप विद्युत की मांग में निरन्तर वृद्वि हुई है। सर्दियों के मौसम में बिजली की कमी गंभीर हो जाती है क्योंकि ठंडे तापमान के कारण नदियों में पानी का बहाव कम हो जाता है। राज्य में बिजली की मांग प्रतिवर्ष लगभग 4 से 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है और लीन सीजन की अवधि में प्रतिदिन लगभग 4 से 5 मि0यू0 की औसत कमी होती है। औद्यौगिकीरण बढने के कारण आने वाले वर्षों में विद्युत की मांग और बढने की सम्भावना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा की गई संस्तुति के दृष्टिगत राज्य में विद्युत परियोजनाओं के तेज गति से विकास किये जाने के लिए यूजेवीएन लि0 (राज्य सरकार का उपक्रम) और टीएचडीसी इण्डिया लि0 के बीच एक संयुक्त उपक्रम (टीएचडीसीआईएल-यूजेवीएनएल एनर्जी कम्पनी लि0) का गठन किया गया है। टीएचडीसी इण्डिया लि0 की तापीय विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में भी अनुभव को ध्यान में रखते हुए राज्य की विद्युत मांग की आपूर्ति हेतु इस नए संयुक्त उपक्रम के माध्यम से एक पिट-हेड थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।

उत्तराखण्ड राज्य उन कुछ राज्य में से एक है जहां कोई भी थर्मल पावर स्टेशन संचालित नहीं है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से उत्तराखण्ड राज्य को एक कोल ब्लॉक का आवंटन प्राथमिकता पर करने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने यथासंभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!