चमोली- सीएम तीरथ चमोली के लिए रवाना, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चमोली हादसे के बाद घटनास्थल तक पहुँचने के लिए देहरादून से रवाना हो गये हैं. सीएम चमोली में रहकर हालात और राहत-बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे और मौसम साफ होने पर घटनास्थल जाने की कोशिश करेंगे. कल घटना के बाद शाम को गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम से फोन पर बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था.
जिले मे भारत-चीन सीमा से लगे क्षेत्र सुमना में बीआरओ कैंप के करीब ग्लेशियर टूटकर मलारी-सुमना सड़कमार्ग पर आने से बड़ा हादसा हो गया है. जोशीमठ क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के बाद ग्लेशियर टूटने से भारी नुकसान की खबर मिल रही है. एएनआई को भारतीय सेना के सेंट्र्ल कमांड की तरफ से बताया गया है कि कल भारी बर्फ़बारी के बाद आए अवलॉंच की जद में बीआरओ कैंप आ गया था जहां से 384 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. 8 डेड बॉडी भी रिकवर की गयी हैं. अगले छह से आठ घंटे में रास्ता साफ कर सड़क खोलने में लगेंगे.