Avalanche in Chamoli: Uttarkhand के चमोली जिले में भारत चीन सीमा के करीब मलारी के समीप स्थित कुंती पर्वत से ग्लेशियर टूटा है। हालांकि ग्लेशियर के टूटने से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह घाटी के निर्जन क्षेत्र के शीर्ष पर स्थित कुंती पर्वत से अचानक ग्लेशियर टूटा, ग्लेशियर के टूटने से बर्फ की फुहार मलारी गाँव तक पहुंची। लेकिन गांव से अधिक दूरी होने के चलते यहां किसी प्रकार के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।
मौसम विभाग ने चमोली, उत्तरकाशी और कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Glacier Break in Uttarakhand टूटा ग्लेशियर तो उठा बर्फ का बवंडर दहशत में लोग: भारत चीन सीमा पर नीती घाटी के एलमलारी में टूटा ग्लेशियर, देखिए Video