
Badminton Star Lakshya Sen booked for fudging age, FIR: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले देश के बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन पर उम्र को लेकर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज हो गया है। शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगुलुरू में एक दिन पहले ही देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से खेल में बेहतरीन योगदान के लिए प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड हासिल करने वाले लक्ष्य सेन और उनके पिता धीरेंद्र कुमार सेन, मां निर्मला सेन और भाई चिराग सेन सहित कोच विमल कुमार पर केस दर्ज कराया गया है। लक्ष्य सेन ने ब्रिटेन में आयोजित हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड जीता था।
ज्ञात हो कि शिकायत एमजी नागराज ने की है जिनका आरोप है कि धीरेंद्र कुमार सेन और उनकी पत्नी निर्मला सेन ने अपने दो बेटों चिराग सेन और लक्ष्य सेन की डेट ऑफ बर्थ में बदलाव कर उनकी वास्तविक आयु से कम दिखाई है ताकि वे अपनी उम्र से कम आयु वर्ग में बैडमिंटन खेल सकें। शिकायत में कहा गया है कि इसी आधार पर लक्ष्य सेन और उनके भाई चिराग सेन 2010 से ही बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में खेलते आ रहे हैं।
नागराजा ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि लक्ष्य सेन 1998 में पैदा हुए थे लेकिन उनकी डेट ऑफ बर्थ 2001 बताई गई है। इसी क आधार पर लक्ष्य सेन ने खुद से कम उम्र वालों में खेला।, जो कि अन्य प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के साथ धोखधड़ी हैं
ज्ञात हो कि लक्ष्य के पिता के खिलाफ पहले भी जांच हो चुकी है और जब वे अल्मोड़ा में स्पोर्ट्स अथॉरिटी के कोच थे तब 2016 में उन पर चिराग सेन की जन्मतिथि में तब्दीली करने का आरोप लगा था और अथॉरिटी के विजिलेंस ने उनको बर्खास्त करने की सिफारिश भी कर डाली थी। वर्तमान में धीरेंद्र कुमार सेन फेमस प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी के चीफ कोच हैं, जहां से लक्ष्य सेन भी ट्रेंड होकर खेल रहे हैं।