बांग्लादेश: हिंसा के बाद पीएम शेख़ हसीना का इस्तीफ़ा, देश छोड़ा। यूपी के ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचीं, एनएसए डोभाल मिले, लंदन, फिनलैंड या अन्य देश में ले सकती हैं शरण।
प्रधानमंत्री पद से शेख़ हसीना के इस्तीफ़ा देने के बाद अब बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा,”हम अंतरिम सरकार बनायेंगे, देश को अब हम चलायेंगे। आंदोलन में जिन लोगों की हत्या हुई है, उन्हें इंसाफ़ दिलाया जाएगा।”
दो साल- दो देश: ‘गोटा गो गामा’ से ‘शेख़ हसीना गो बैक’ तक
भारत के पड़ोस में दो साल के भीतर यह दूसरा मौक़ा है जब चुनी हुई सरकार के प्रमुख को देश छोड़कर भागना पड़ा है। जुलाई 2022 में भारत के एक अन्य पड़ोसी देश श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद तत्कालीन राष्ट्रपति गोटाबोया राजपक्षे को हिंसक आंदोलन के बाद देश छोड़कर भागना पड़ा था। ग़ुस्साए लोग श्रीलंकाई राष्ट्रपति भवन में घुस गये थे और आज बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी दाखिल हो गए।शेख़ हसीना लंदन, फिनलैंड या अन्य देश में शरण ले सकती हैं!