17 Dangerous Apps in your Android Mobile will steal your hard earned money anyday: पैसे के लेनदेन को लेकर ऑनलाइन या डिजिटल माध्यमों पर बढ़ती निर्भरता वर्चुअल दुनिया के ठगों को भी खूब रसवा रही है। आए दिन लोगों के खातों से रकम उड़ाने की खबरें हमें सतर्क रहने का संदेश तो देती हैं लेकिन क्या हम अपनी जीवनभर की पूंजी को अपने मोबाइल के रास्ते ठगी को ताक में बैठे शातिरों से बचा पाने को लेकर पर्याप्त चौकन्ना हैं?
ट्रेंड माइक्रो की नए सिक्योरिटी रिसर्च से साफ होता है कि मैलवेयर लोडेड ड्रॉपर ऐप्स का टारगेट बैंकिंग जानकारी, pin, पासवर्ड आदि सहित आपके डाटा चुराना होता है। ये ऐप्स आपके मोबाइल फोन पर text message को भी इंटरसेप्ट कर सकते हैं और इसे खतरनाक मैलवेयर से संक्रमित कर सकतें हैं।
दरअसल ऐसे ऐप्स जो मैलवेयर ले जाने के दौरान गूगल प्ले स्टोर सिक्योरिटी को बाईपास करते हैं। इसी कारण ड्रॉपर ए ए सर्विस DaaS मॉडल होता है, इस प्रकार ड्रॉपर ऐप्स कहलाते हैं। ट्रेंड माइक्रो के सिक्योरिटी रिसर्चर ने 17 ऐप्स की सूची का खुलासा किया है। ये 17 खतरनाक ऐप्स आपके मोबाइल फोन पर इंस्टॉल हो सकते हैं और आपके जरूरी डाटा चुरा सकते हैं।
ये हैं खतरनाक ऐप्स Call Recorder APK, Rooster VPN, Super Cleaner- hyper & smart, Document Scanner – PDF Creator, Universal Saver Pro, Eagle photo editor, Call recorder pro+, Extra Cleaner, Crypto Utils, FixCleaner, Universal Saver Pro, Lucky Cleaner, Just In: Video Motion, Document Scanner PRO, Conquer Darkness, Simpli Cleaner और Unicc QR Scanner ।
जाहिर है कोविड महामारी के चलते लोग तेजी से डिजिटल ट्रांजेक्शन को तरफ बढ़े हैं और आजकल हर कोई मोबाइल से ही विभिन्न पेमेंट प्लेटफॉर्म्स के जरिए लेन देन कर रहा है। लिहाजा एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स को सावधान रहने की दरकार है।