The FM also reduced the number of tax slabs in the new tax regime
Tax for income of Rs 0-3 lakh is nil
income above Rs 3 lakh and up to Rs 5 lakh to be taxed at 5%
income of above Rs 6 lakh and up to Rs 9 lakh to be taxed at 10%
income above Rs 12 lakh and up to Rs 15 lakh to be taxed at 20%
and income above Rs 15 lakh to be taxed at Rs 30%
Union Budget 2023: अपना पांचवां, देश का 75वां और मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश करते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिडिल क्लास सैलरीड क्लास को आठ साल से जो उम्मीद थी वो पूरी होती दिख रही है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में एलान किया है कि अब 7 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि ये राहत मिडिल क्लास के लिए सबसे अहम चीज है। इसी के साथ इनकम टैक्स की स्लैब भी घटा दी गई हैं। अब इनकम टैक्स स्लैब 6 से घटाकर 5 कर दी गई हैं।
Personal Income Tax: “The new tax rates are 0 to Rs 3 lakhs – nil,
Rs 3 to 6 lakhs – 5%,
Rs 6 to 9 Lakhs – 10%,
Rs 9 to 12 Lakhs – 15%,
Rs 12 to 15 Lakhs – 20% and above 15 Lakhs – 30%, ” : Union Finance Minister Nirmala Sitharaman
निर्मला सीतारमण ने कृषि, शिक्षा, गरीबों के लिए अहम ऐलान किए गए। सुधार के गंभीर कदमों का जिक्र किया और इस दौरान एक मजेदार लम्हा भी आया। स्क्रैप पॉलिसी का जिक्र कर रही थीं। पहले कहा- ओल्ड पॉलिटिकल व्हीकल हटाए जाएंगे… फिर बोलीं- सॉरी…सॉरी, ओल्ड पॉल्यूटेड व्हीकल्स को हटाएंगे।
बजट की बड़ी बातें
रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। इन्वेस्टमेंट खर्च को 33 फीसदी बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए किया जा रहा है।
सीनियर सिटीजन्स के लिए सेविंग्स एकाउंट में रखी जाने वाली रकम की लिमिट 4.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 9 लाख रुपए की जाएगी।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी। इसमें महिलाओं को 2 लाख रुपए की बचत पर सालाना 7.5% ब्याज मिलेगा।
पीएम आवास योजना में 66 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है यह सेक्टर अब 79 हजार करोड़ रुपए का हो गया है। 2014 से मौजूद 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।
रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 50 नए एयरपोर्ट, हेलिपैड, वाटर एरो ड्रोन, एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड्स का विकास किया जाएगा।