देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट के बावजूद धामी सरकार ने कोविड कर्फ़्यू को एक हफ्ते और बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाए रखने के लिए कोविड कर्फ्यू को 10 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
ज्ञात हो कि कोविड कर्फ्यू की अवधि मंगलवार सुबह 6 बजे खत्म हो रही है लिहाजा सरकार ने इसे एक हफ्ते और बढ़ा दिया है। ऐसे समय जब कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है, तब धामी सरकार ने कोविड कर्फ्यू जारी रखने का फैसला लिया है। इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि सरकार तीसरी लहर की चुनौती के मद्देनज़र कोई जोखिम नहीं लेना चाह रही।
साथ ही सरकार स्कूल खोलने से लेकर बाजार और दूसरी चीज़ों के लिए कई तरह की रियायतें पहले ही दे चुकी है। अब कोविड कर्फ़्यू नाम मात्र है और खास चिन्ता टूरिस्ट स्थलों तथा हरिद्वार-ऋषिकेश में कांवड़ियों को रोकने को लेकर अधिक है।