न्यूज़ 360

LIVE BIG BREAKING केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कर्नल अजय कोठियाल होंगे AAP के सीएम चेहरे

Share now

BIG BREAKING केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कर्नल अजय कोठियाल होंगे AAP के सीएम चेहरे

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे

देहरादून: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कर्नल अजय कोठियाल को आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देहरादून में ये घोषणा करते कहा कि उत्तराखंड की जनता ने यह फैसला सुनाया है। दरअसल आप ने उत्तराखंड की जनता से सवाल पूछा था कि वो किसे मुख्यमंत्री चाहते हैं। आप के सर्वे में कर्नल अजय कोठियाल का नाम ज्यादातर लोगों ने लिया।

आज देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईटीडीआर सभागार में केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ये बड़ी घोषणा की। पिछले दिनों जब दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया रुड़की आए थे तो उन्होंने सार्वजनिक सभा में ही पूछ लिया था कि उत्तराखंड की जनता कर्नल अजय कोठियाल जैसे ईमानदार आदमी को मुख्यमंत्री चाहती है या किसी और पार्टी के भ्रष्ट नेता को? तब से यह चर्चा जोरों पर थी कि आम आदमी पार्टी कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में अपना मुख्यमंत्री का चेहरा बना सकती है। आज अरविंद केजरीवाल ने कर्नल अजय कोठियाल के नाम की घोषणा कर दी।

जान लीजिए कौन हैं अजय कोठियाल

कर्नल अजय कोठियाल मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के चौंफा गांव के रहने वाले हैं। उनका जन्म 26 फरवरी 1969 को हुआ था। 7 दिसंबर 1992 को सेना में गढ़वाल राइफल्स की चौथी बटालियन में बतौर सेकेंड लेफ्टिनेंट सैन्य जीवन की शुरूआत की। अजय कोठियाल ने सेना में रहते हुए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की। जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रोजाना मस्जिद में भेष बदल कर जाते थे। उन्होंने सात आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। मुठभेड़ में आतंकियों की से लगी दो गोलियां आज भी उनके शरीर में मौजूद है। इस वीरता के लिए उन्हें शौर्य चक्र मिला। दो बार एवरेस्ट पर फतह करने के लिए कीर्ति चक्र मिला। उनके उल्लेखनीय सेवा रिकॉर्ड को देखते हुए विशिष्ट सेवा मेडल भी मिला। जबकि, नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग के प्राचार्य भी रह चुके हैं।
कर्नल अजय कोठियाल ने जून2013 की आपदा के बाद केदारनाथ पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी। अब उनके सामने आम आदमी पार्टी को पहाड़ पॉलिटिक्स में स्थापित करने की चुनौती होगी।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!