- क्यों जान बचाने के लाले पड़ रहे चैंपियन को?
- निर्दलीय विधायक उमेश कुमार पर लगाए संगीन आरोप
- खानपुर चुनाव नतीजे के बाद से चैंपियन वर्सेस उमेश
- चैंपियन सुरक्षा पाने को ही ‘असुरक्षित’ या फिर आरोपों में दम, कौन कराएगा जांच?
देहरादून: BJP former MLA Kunwar Pranav Singh Champion’s serious allegations on independent MLA Umesh Kumar उत्तराखंड के चार बार के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अपनी ही पार्टी की सरकार होने के बावजूद जान का खतरा है। भाजपा के पूर्व विधायक चैंपियन ने किसी अपराधी या गैंगस्टर से जान का खतरा नहीं है बल्कि खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार से जान का खतरा बताया है। भाजपा नेता चैंपियन ने बाकायदा देहरादून प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर अपने ही दल की सरकार के बावजूद उमेश कुमार को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने और खुद के जान का खतरा होने के बावजूद सुरक्षा न मिलने का आरोप लगाया है।
बीजेपी के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने प्रेस क्लब देहरादून में शनिवार को बुलाई प्रेसवार्ता में खानपुर विधायक उमेश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए। चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार से अपनी जान को खतरा बताया है। इसके अलावा भाजपा के पूर्व विधायक ने खानपुर विधायक पर यूपी के कुख्यात अपराधियों को संरक्षण दिए जाने के आरोप भी मढ़े हैं। चैंपियन ने संगीन आरोप लगाया है कि उमेश कुमार को प्रदेश के कुछ टॉप ब्यूरोक्रेट्स का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते वे गंभीर अनियमितताएं करते आ रहे हैं। चैंपियन ने कहा कि उमेश कुमार विधानसभा सदन जैसी पवित्र जगह को भी कलंकित कर रहे हैं जिनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।
चैंपियन ने यह आरोप भी लगाया है कि MLA उमेश कुमार ने दिल्ली में बलात्कार जैसा घिनौना अपराध किया। चैंपियन ने एक और आरोप यह भी लगाया कि खानपुर विधायक उमेश ग्रेटर नोएडा से दुर्दांत अपराधियों को हरिद्वार बुलाकर उन्हें संरक्षण देकर वहीं बसा रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि खानपुर विधायक के मंसूबे बड़े खतरनाक हैं, इसलिए उनको और उनके परिवार को इनसे जान माल का खतरा बना हुआ है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि उत्तराखंड में कुछ बड़े अधिकारी उमेश के करीबी बने हुए हैं और ये आला अधिकारी जानबूझकर अन्याय का समर्थन कर रहे हैं।
निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की बढ़ाई गई सुरक्षा को वापस लेने और खुद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग के साथ चैंपियन ने प्रदेश की धामी सरकार से अनियमितताओं पर ध्यान देने की अपील की है।