- बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर
- दौरे के दौरान कोर ग्रुप की बैठक, सभी मोर्चों की बैठक और
संगठनात्मक बैठकें करेंगे केंद्रीय पदाधिकारी - आज शाम को होगी बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक
- बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में शाम 4 से 6 बजे तक होगी कोर ग्रुप की बैठक
- राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और सह प्रभारी रेखा वर्मा रहेंगी मौजूद
- बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में होगी कोर ग्रुप की अहम बैठक
- कोर ग्रुप की बैठक में सीएम तीरथ सिंह रावत, सभी सांसद और कोर ग्रुप के सभी सदस्य रहेंगे मौजूद
- कोर ग्रुप की बैठक में संगठनात्मक कार्यों को लेकर की जाएगी चर्चा
- कोर ग्रुप की बैठक में मोदी सरकार-2 के 2 साल पूरे होने पर गांवों में किए जाने वाले सेवा कार्यक्रमों पर भी की जाएगी चर्चा
- कोर ग्रुप की बैठक से पहले बीजेपी के सभी मोर्चों और प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्रियों की बैठक लेंगे केंद्रीय पदाधिकारी
- गुरुवार दोपहर 12 से 1 बजे तक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम बीजेपी के सभी मोर्चों के साथ करेंगे बैठक
- बैठक में कोविड के दौरान मोर्चों द्वारा किए गए कार्यों का फीडबैक लेंगे केंद्रीय पदाधिकारी
- दोपहर 2 से 3 बजे तक प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्रियों के साथ बैठक करेंगे केंद्रीय पदाधिकारी
- बैठक में संगठन के कार्यों और कोविड को लेकर चलाए जा रहे अभियानों पर की जाएगी चर्चा
देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल सन्तोष पहली बार उत्तराखंड दौरे पर पहुँचे हैं और ये दौरा उस समय हो रहा है जब 30 मई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं। अब तक मोदी सरकार के दोनों कार्यकालोें मे हर वर्ष जश्न के प्रोग्राम रखने वाली पार्टी इस बार अध्यक्ष जेपी नड्डा के आदेश के बाद सेवा करने गांव गांव पहुँचने की तैयारी में है। उसी कड़ी मे संगठन महामंत्री उत्तराखंड की तैयारियों को परखने और पार्टी नेतृत्व का मेसेज कम्यूनिकेट करने पहुँचे हैं। माना जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से मोदी सरकार की कमज़ोरियाँ खुलकर सामने आई हैं और देश-विदेश में कड़ी आलोचना देखने को मिली है, संघ को भी ब्रांड मोदी इमेज और बीजेपी की साख की चिन्ता सता रही तब बीजेपी नेतृत्व गांव गांव पहुँचकर डैमेज कंट्रोल की मुद्रा में है।
पिछले रविवार को दिल्ली में संघ की पीएम मोदी, शाह और नड्डा से बैठक भी इसी दिशा में हो चुकी है। उत्तराखंड और यूपी बीजेपी नेतृत्व के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि दोनों राज्यों में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकारें क़ाबिज़ हैं और सामने चंद महीने बाद 2022 का दंगल दिखाई दे रहा है। बीएल संतोष, जिन्हें संघ के साथ साथ प्रधानमंत्री मोदी का करीबी भी माना जाता है, उनके दौरे में तीरथ सरकार के ढाई महीने के कामकाज पर भी चर्चा हो सकती है और आगे के रोडमैप का नया खाका भी खिंचने के आसार हैं।