न्यूज़ 360

धामी सरकार के बजट पर ‘बम बम’ BJP: जानिए पूर्व सीएम बहुगुणा, डॉ निशंक, बंसल, भट्ट, बिशन और जोशी ने क्या कहा

Share now
YouTube player

Uttarakhand Budget 2023: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र के तीसरे दिन बुधवार को अपना वार्षिक बजट पेश किया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पेश वित्त वर्ष 2023-24 के बजट को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सशक्त उत्तराखंड @ 2025 संकल्प को पूर्ण करने वाला शानदार बजट करार दिया है। अब सत्ताधारी भाजपा के तमाम नेता,सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के बजट को लेकर “बम बम” नजर आ रहे हैं।

धामी सरकार का बजट प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को पूरा करने की दिशा में बढ़ा कदम: विजय बहुगुणा

पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय बहुगुणा ने प्रदेश सरकार के बजट को दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रों समेत प्रदेश के सभी वर्गों की अभिलाषाओं को पूरा करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं जिसका प्रमाण है बजट का आकार, जो राज्य बनने के समय मात्र 4000 करोड़ था और आज 77000 करोड़ के पार पहुंच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री बहुगुणा ने कहा कि यह बजट चुनाव में उत्तराखंड की महान जनता से किये पार्टी के वादों को पूरा करने का दस्तावेज है।

उन्होंने कहा कि यह बजट एक संकल्प है कि हम आगे भी अपने सभी वादों को पूरा करेंगे। बहुगुणा ने कहा कि धामी सरकार का आज पेश हुआ वार्षिक बजट प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को पूरा करने की तरफ बढ़ा एक और कदम है, जो कर रहा है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान है लिहाज़ा बधाई के पात्र हैं वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री जिन्होंने इस तरह का सकारात्मक बजट प्रस्तुत किया है।

धामी सरकार का बजट दूरदर्शी और यह उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा: डॉ निशंक

पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लाए गए बजट को एक दूरदर्शी बजट करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह बजट उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा।

डॉ निशंक ने उत्तराखंड के बजट को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड को विकास की राह पर तेजी से आगे ले जाने वाला बजट बताया। उन्होंने इस बजट के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बधाई दी है। डॉ निशंक ने कहा कि यह बजट सम्पूर्ण प्रदेशवासियों की उम्मीदों को प्रतिबिंबित करता हुआ बजट है। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सशक्त उत्तराखंड का संकल्प लिया है जिससे हर गरीब तक राज्य सरकार को योजनाएं पहुंचे और उनका लाभ उन्हें मिल सके।

डॉ निशंक ने कहा कि राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है और 2025 तक राज्य को श्रेष्ठ राज्य बनना है। उन्होंने कहा कि बजट में युवा शक्ति के विकास के लिए बड़े प्रावधान किए गए हैं। शिक्षा, रोजगार और खेल के क्षेत्र में बेहतर काम किया जा रहा है।

हरिद्वार से बीजेपी सांसद डॉ निशंक ने धामी सरकार को बधाई देते हुए बताया कि केंद्र पोषित और बाह्य सहायतित योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा एवं 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का यह बजट अहम भूमिका निभाएगा।

डॉ रमेश पोखरियाल निशंक यह कहा कि बजट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री धामी की सरकार ने जनता को कई बड़ी सौगातें दी हैं। डॉ निशंक ने कहा कि बजट में युवाओं पर खास फोकस किया गया है। डॉ निशंक ने कहा कि अब प्रदेश का युवा नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनेगा। बजट में स्वरोजगार योजना के लिए 40 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

डॉ निशंक ने उत्तराखंड के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने वाला, रोजगार का सृजन करने वाला, गरीब को शक्ति, किसान को मजबूती, श्रमिकों को सम्मान, मध्यम वर्ग के सपनों को साकार, ईमानदार आयकरदाताओं का गौरवगान, इंफ्रास्ट्रक्टर निर्माण को गति और अर्थव्यवस्था को बल देने के नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभायेंगे।

हरिद्वार सांसद ने कहा यह बजट सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी और सर्व-समावेशी है । यह बजट सुशासन, गरीबी उन्मूलन, सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन और रोजगार सृजन का नया अध्याय लिखने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

डॉ निशंक ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि एनसीसी कैडर पर भत्ता बढ़ाने का एलान किया गया है। अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए फ्री में किताबें देने का एलान किया गया है। उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन राशि के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। सौर ऊर्जा को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। जी-20 के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के पोषण पर बजट में खास फोकस किया गया है। इसके लिए बजट में 43 करोड़ के ज्यादा का प्रावधान किया गया है। नवंबर 2022 के बाद से राज्य में आंगनबाड़ी वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोतरी का एलान किया गया है। सात बिंदु को बजट में विशेष स्थान दिया गया है। बजट में सड़क और वायु कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। डॉ निशंक ने कहा कि बजट में रोजगार के अलावा स्वरोजगार पर फोकस है। स्वरोजगार के लिए बजट में 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने लिए प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य युवा छात्रवृत्ति हेतु 5 करोड़, बालिका साइकिल योजना में 15 करोड़ और अनुसूचित जाति के लिए आठ करोड़ रुपए का प्रावधान है।

डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की मुझे इस बात की खुशी है कि इस बजट में ढांचागत अवस्थापना विकास, स्वास्थ्य, रोजगार सृजन, आवास, सामाजिक कल्याण, कृषक कल्याण, उच्च शिक्षा, नवाचार एवं अनुसंधान पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।

डॉ निशंक ने देवभूमि उत्तराखंड के समग्र विकास की परिकल्पना को विकासोन्मुखी बजट से धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को हार्दिक बधाई दी है।

आत्मनिर्भर उत्तराखंड की दिशा तय करेगा बजट: महेन्द्र भट्ट

युवाओं की बेहतरी एवं स्वरोज़गार मुहैया कराने वाला है धामी सरकार का बजट: बीजेपी अध्यक्ष

भाजपा ने धामी सरकार द्वारा पेश बजट को समावेशी विकास और अंतिम छोर के व्यक्ति को छूने वाला युवाओं का बजट बताया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सीएम का आभार जताते हुए कहा कि जिस तरह से स्वरोजगार, पर्यटन, खेती किसानी और महिला हितों के लिए बजट में अनेक प्रावधान किए गए हैं, उससे निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि बजट राज्य को आत्मनिर्भर बनाने वाला और आगामी दशक के सर्वश्रेष्ठ राज्य की ओर अग्रसर करने के लिए है।

महेंद्र भट्ट ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के छात्रों को फ्री किताबें, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय मे वृद्धि, पिछड़ी छात्राओं के छात्रवृत्ति मे वृद्धि, बालिका साइकिल योजना, लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए 50 हजार, एनसीसी कैडेट के भत्ते में वृद्धि तथा मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन सहित जिस तरह स्वरोजगार के लिए हजारों करोड़ का प्रावधान किया गया है, उससे स्पष्ट है कि यह बजट रोजगार मुहैया कराने वाला युवाओं का बजट है।

भट्ट ने जोशीमठ प्रभावितों के लिए 1 हजार करोड़ रु के प्रावधान पर संतोष जताया और कहा कि प्रभावितों के लिए सरकार कोई कसर नही छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि बजट में सभी क्षेत्रों को बेहतर ढंग स्थान दिया गया है जिससे राज्य आर्थिक रूप से प्रगति की ओर अग्रसर होगा।

धामी सरकार का बजट लोक कल्याणकारी एवं 2025 के उत्तराखंड का रोडमैप दर्शाने वाला: नरेश बंसल

राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल ने धामी सरकार के बजट को लोक कल्याणकारी एवं 2025 के उत्तराखंड का रोडमैप दर्शाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक शानदार और जानदार बजट प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि 77 हजार करोड़ का यह बजट विकासमार्ग पर आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड का प्रतीक है। नरेश बंसल ने कहा कि इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिलाएं और नौजवान यानी सबका समावेश है।

राज्तसभा सांसद बंसल ने कहा कि जहां बजट में जोशीमठ की आपदा के लिए 1000 करोड़ रु का प्रावधान किया गया है, वहीं पॉलीहाउसेस और पर्वतीय क्षेत्र के किसानों के लिए ₹200 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट जनता को राहत देने वाला और मुख्यमंत्री धामी के कथनानुसार 2025 में उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्य में लाकर खड़ा करने का रोड मैप भी इस बजट में दिखाई देता है । उन्होंने कहा कि यह बजट कल्याणकारी, जनता की सुविधा का ध्यान और सभी के सपनों को साकार करने वाला है। उन्होंने बजट के लिए मुख्यमंत्री धामी एवं वित्त मंत्री अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई दी है ।

धामी सरकार का बजट रोजगार को बढ़ावा और पलायन को रोकने वाला: बिशन सिंह चुफाल

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने सरकार के बजट को रोजगार को बढ़ावा और पलायन रोकने वाला बताया है । शानदार बजट के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को धन्यवाद देते हुए उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार प्रदान करने की दिशा में जोर दिया गया है। इसके अतिरिक्त पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मिलेट एवं पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बजट में प्रावधान किया गया । उन्होंने सरकार की कोशिशों को प्रदेश की आर्थिकी को बेहतर करने वाला और पलायन की समस्या से निजात दिलाने वाला बताया ।

बजट सर्वसमावेशी, बीजेपी संकल्प पत्र के अनुरूप एवं 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की झलक दिखाने वाला: सुरेश जोशी

वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बजट को सर्वसमावेशी, पार्टी संकल्प पत्र के अनुरूप एवं 2025 तक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की झलकी दिखाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि आज जो बजट प्रस्तुत किया गया है वह एक अच्छा समावेशी बजट है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के चुनाव में जब हम लोग गए थे तो जो संकल्प पत्र हमारा था, उसी संकल्प पत्र की अवधारणा आज के बजट में नज़र आती है । इस बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, गांव, झुग्गी झोपड़ी सबका ख्याल किया गया है। जोशी ने कहा कि जहां एक ओर उत्तराखंड का निरंतर विकास हो, उसके लिए सारे प्रावधान किए गए हैं वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों का पलायन कैसे कम हो उसका पूरा ध्यान रखा गया है।

सुरेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की बेरोजगारी कैसे कम हो क्योंकि आज भी जब हमारी बेरोजगारी दर के बारे में बात करते हैं तो उत्तराखंड की बेरोजगारी दर 2.2% है । इसे बजट के क्रियान्वयन से समाप्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। खेती किसानी का भी ध्यान रखा गया, गन्ना किसानों का भी ध्यान रखा गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बिजली, पानी, स्वास्थ्य सभी कार्य क्षेत्रों को ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट उत्तराखंड का सर्वोत्तम बजट है और इस बजट में 2025 के रजत जयंती वर्ष की झलकियां दिखाई देती हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!