न्यूज़ 360

चुनाव से चार दिन पहले भाजपा घोषणापत्र लेकर आई, पर पार्टी को लोकायुक्त से लेकर इन अधूरे वादों की जरा भी याद न आई

Share now

देहरादून: आखिरकार लंबे इंतजार और तारीख पर तारीख देने के बाद भाजपा ने उत्तराखंड की जनता के सामने 2022 के चुनाव को लेकर अपना मैनिफ़ेस्टो जारी कर ही दिया है। 54 पेज के चुनावी घोषणापत्र, जिसे भाजपा ने सत्ता में आने पर अपना अगले पांच साल का दृष्टिपत्र यानी अपना विजन डॉक्यूमेंट करार दिया है, में युवाओं, महिलाओं से लेकर पूर्व सैनिकों सहित हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की है। लेकिन चुनावी वायदों की झड़ी लगाते सत्ताधारी भाजपा पांच साल पहले यानी 2017 में विपक्ष में रहते लेकर आई 11 पृष्ठों के अपने विजन डॉक्यूमेंट में किए वायदों को सरकार में भूलकर बैठी रही।

अब भाजपा ने 54 पृष्ठों के विजन डॉक्यूमेंट में 100 दिन में लेकर आए जाने वाले खंडूरी सरकार के सख्त लोकायुक्त पर तो पूरी तरह से मौन व्रत धारण कर ही लिया, भ्रष्टाचार, राजनीतिक स्थाईत्व से लेकर कई वायदों से भी किनारा कर लिया है। सरकार बनने के छह माह में तमाम सरकारी पदों पर भर्ती का वायदा करके पांच साल उसे भूली रही भाजपा ने फिर सरकार बनी तो तत्काल 24 हजार और कुल 50 हजार सरकार नौकरी देने का नया वादा किया है।

भाजपा ने 2017 में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस अपनाने का दम भरते हुए अन्ना आंदोलन से प्रभावित होकर जनरल खंडूरी की सरकार द्वारा बनाए सख्त लोकायुक्त को सौ दिन के भीतर लेकर आने का वादा ख़म ठोक कर किया था। लेकिन त्रिवेंद्र-तीरथ से लेकर पुष्कर धामी तक लोकायुक्त से सबने पीठ फ़ेर ली।

ये वो वादे जिन्हें भाजपा सरकार ने पांच साल में पूरा नहीं किया

100 दिन के भीतर लोकायुक्त बनाने का वादा रहा अधूरा, अब 2022 के विजन डॉक्यूमेंट में ज़िक्र तक नहीं
सरकार बनने के छह महीने के भीतर 24 हजार रिक्त पद भरने का वादा चाहकर भी टीएसआर1 और टीएसआर 2 छोड़िए धामी तक पूरा नहीं कर पाए।
भ्रष्टाचार रोकने को एंटी करप्शन सेल आज तक गठित नहीं हो पाए

प्रत्येक जिले में छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय खोलने
संस्कृत, वास्तु शास्त्र, ज्योतिष व कर्मकार कांड के अध्ययन व शोध को बढ़ावा
पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाओं के मद्देनजर गढ़वाल व कुमाऊं में ट्रामा सेंटर
निर्धन वर्ग की गर्भवती महिलाओं को विशेष पोषाहार को आधी-अधूरी प्रोत्साहन राशि
प्रदेश में एयर एंबुलेंस की भी आधी-अधूरी सुविधा
मेडिकल टूरिज्म को विकसित करने के लिए हेल्थ रिजोटर्स और योग, आयुर्वेद आधारित केंद्रों की स्थापना
पर्यटन गाइड के लिए प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना
मध्य हिमालयी क्षेत्रों में चिन्हित स्थानों पर योग अभ्यास केंद्रों की स्थापना
सभी लघु एवं सीमांत किसानों का फसली ऋण माफ
गन्ना किसानों को फसल बेचने पर 15 दिन के भीतर भुगतान
लघु जल विद्दुत परियोजनाओं को प्रोत्साहित करना
सरकारी विभागों में रिक्त पदों को छह माह के भीतर नहीं भरा
महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर रोकथाम के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना
सरकारी सेवा में एससी, एसटी व ओबीसी के बैकलाग सभी पद नहीं भरे जा सके
प्रदेश में व्यापारियों के हितों की रक्षा को व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों (ठेला गाड़ी चालक, दुकानों-होटलों में काम करने वाले, घरों में काम करने वाले महिला-पुरुषों, साइकिल रिक्शा चालकों, अखबार बांटने वालों) के लिए दीन दयाल सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख तक का सुरक्षा बीमा निशुल्क
उत्तराखंड आंदोलनकारियों के योगदान को चिर -स्मरणीय बनाने को बृहद म्यूजियम का गठन

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!