केदारनाथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पंडा पुरोहितों ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तीर्थ पुरोहितों ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि केदारनाथ में मंदाकिनी पर PWD द्वारा बनाया जा रहा पुल टेढ़ा हो चुका है, जो क्वालिटी को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करता है। तीर्थ पुरोहितों ने आरोप लगाया है कि हिमालयी क्षेत्र में लगातार केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों के नाम पर अवैध तरीके से ब्लास्टिंग की जा रही है जिस पर रोक लगनी चाहिए। पुरोहितों ने ब्लास्टिंग कर मंदाकिनी के किनारे हरीश रावत सरकार में 28 करोड़ की लागत से बने घाट को तोड़ने का आरोप लगाते हुए इसे धन की बर्बादी करार दिया है।
ज्ञात हो कि केदारनाथ धाम सहित चारों धामों के तीर्थ पुरोहित लम्बे समय से देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हैं। पंडा पुरोहित 17 अगस्त से बोर्ड के विरोध में अपने आंदोलन को प्रदेशव्यापी बनाने का ऐलान कर चुके हैं।