Bobby Panwar पर सचिव मीनाक्षी सुंदरम व स्टाफ के साथ गुंडागर्दी का संगीन आरोप, गिरफ़्तारी की तैयारी में दून पुलिस, FIR
उत्तराखंड सचिवालय में सचिव डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम से अभद्रता का आरोप,एसएसपी से की गई शिकायत। पूरे प्रकरण को लेकर अब उत्तराखंड बेरोज़गार संघ ने एक प्रेस बयान जारी कर प्रतिक्रिया दी है।
Dehradun News: उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष और टिहरी से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले युवा नेता बॉबी पंवार पर लगा सचिवालय में सीनियर आईएएस अफ़सर डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम और उनके स्टाफ़ के साथ गाली-गलोच, अभद्रता मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने का संगीन आरोप। देहरादून एसएसपी अजय सिंह से की सचिव सुंदरम के स्टाफ़ ने शिकायत।
बुधवार शाम ऊर्जा सचिव डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने देहरादून के एसएसपी अजय सिंह को शिकायत देते हुए युवा नेता बॉबी पंवार और उनके दो साथियों पर डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया हैं।
एसएसपी देहरादून को दी गई शिकायत के अनुसार बुधवार को बॉबी पंवार अपने दो साथियों के साथ सचिवालय में विश्वकर्मा भवन स्थित ऊर्जा सचिव डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सचिव के साथ अभद्रता, गाली गलौज की और मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।
इस दौरान सचिव मीनाक्षी ने वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को बुलाकर बॉबी पंवार और उनके साथियों को बाहर भेजने के निर्देश दिए।
शिकायत में आरोप है कि इस दौरान भी बॉबी पंवार और साथियों ने स्टाफ़ के साथ भी धक्का मुक्की की। साथ ही सचिवालय से बाहर देख लेने की धमकी दी।
प्रकरण में पुलिस से मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया गया है। साथ ही शिकायत में ये भी कहा गया कि यदि भविष्य में सचिव या निजी सचिव या अपर सचिव के साथ किसी भी तरह की अनहोनी होती है तो उसके लिए पूर्ण रूप से बॉबी पवार जिम्मेदार होंगे।
The News ADDA पर उत्तराखंड बेरोज़गार संघ की इस मामले पर आई प्रतिक्रिया हुबहू यहां पढ़ें:
उत्तराखंड बेरोज़गार संघ की तरफ़ से जारी लिखित बयान ,भ्रष्टाचार करके 200 करोड़ से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने वाले भ्रष्ट अधिकारी यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार यादव को सेवा विस्तार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम से जब पूर्व में भ्रष्टाचार की शिकायत पर की गई कार्यवाही एवं भ्रष्ट अधिकारी अनिल कुमार यादव के सेवा विस्तार प्रकरण के बारे में आज सचिवालय में जब बात करने का प्रयास किया गया तो आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा बॉबी पंवार से भ्रष्टाचार के उक्त प्रकरण पर बात न करने के लिए कहा गया तथा अपने दो अन्य अधिकारियों कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव तथा अनूप डंगवाल अपर निजी सचिव से बॉबी पंवार को बाहर करने के लिए कहा गया तथा बॉबी पंवार को उकसाया गया जिसको लेकर मामूली कहासुनी हुई है।’
प्रेस बयान में आगे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के कुछ भ्रष्ट अधिकारी इस प्रदेश को अपनी जागीर समझ बैठे हैं और जब उनसे भ्रष्टाचार एवं नियमविरूद्ध कार्यों से संबंधित सवालों के जवाब मांगे जाते हैं तो वह इसी तरह बदसुलूकी करने पर उतर आते हैं ये वही भ्रष्ट अधिकारी होते हैं जो प्रदेश में भ्रष्टाचार को लगातार बढ़ावा देने में लगे हुए हैं तथा प्रदेश को दीमक की तरह खत्म करने में लगे हुए हैं आखिर कब तक प्रदेश भ्रष्टाचार की आग में जलता रहेगा।
यहां पढ़िए शिकायत में क्या क्या आरोप लगाये गये हैं:-
सेवा में,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,
देहरादून।
महोदय,
अवगत कराना है कि आज दिनांकः 06.11.2024 को सांय लगभग 06:25 बजे के आसपास श्री मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव, उत्तराखण्ड शासन के सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष संख्या: 201 में श्री बॉबी पंवार नामक व्यक्ति अपने 02 साथियों के साथ मिलने के लिए आया। सचिव महोदय द्वारा जब उक्त व्यक्ति को मिलने के लिए अपने कक्ष में बुलाया गया तो उसके द्वारा सचिव महोदय के समक्ष अत्यन्त दुर्व्यवहार किया गया तथा सचिव महोदय को गाली-गलौच, डराने-धमकाने तथा जान से मारने की धमकी उक्त व्यक्ति द्वारा दी गयी, जिस दौरान सचिव महोदय द्वारा हमें (कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव एवं अनूप डंगवाल, अपर निजी सचिव) बुलाकर उसे बाहर भेजने के निर्देश दिये गये, परन्तु उक्त व्यक्ति ने सचिव महोदय के समक्ष ही हमसे भी धक्का-मुक्की, हाथापाई तथा मारपीट की गयी तथा शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न की। साथ ही उक्त व्यक्ति द्वारा सचिवालय से बाहर देख लेने की धमकी भी दी गयी, जिससे हमें जान-माल के नुकसान की आशंका है। यदि भविष्य में सचिव महोदय अथवा हमारे साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके लिए पूर्ण रूप से बॉबी पंवार नाम का उक्त व्यक्ति उत्तरदायी होगा। अतः श्री बॉबी पंवार के दुर्व्यवहार तथा जान से मारने की धमकी के दृष्टिगत सचिव महोदय के निर्देशानुसार उक्त व्यक्ति के विरूद्ध तत्काल प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कराने का कष्ट करें तथा उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत उसके विरूद्ध उचित एवं कठोर विधिक कार्यवाही कराने का कष्ट करें ताकि भवष्यि में इस व्यक्ति के द्वारा सचिवालय के किसी अन्य अधिकारी/कर्मचारी के साथ भी इस तरह का दुर्व्यवहार न किया जा सके।
(कर्पिल कुमार) वरिष्ठ निजी सचिव
(कपिल कुमार) वरिष्ठ निजी सचिव-सचिव आवास, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा
जानिए कौन है बॉबी पंवार
उत्तराखंड बेरोज़गार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पिछले कई वर्षों से सड़क पर उतरकर बेरोज़गार युवाओं की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी का नतीजा है कि बॉबी उत्तराखंड के युवाओं में ख़ासे पॉपुलर भी माने जाते हैं। इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में भी बॉबी ने युवाओं के इसी ग़ुस्से को वोटों में तब्दील करने की रणनीति के तहत राजनीति में कदम रखा था और टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा। लोकसभा चुनाव में बॉबी को डेढ़ लाख से ज़्यादा वोट मिले और उनको भविष्य की राजनीति का चेहरा करार दिया गया।
बॉबी से सीधे सवाल
क्या बॉबी पंवार के ख़िलाफ़ एसएसपी को की गई शिकायत के आरोप सही?
बॉबी पंवार इस शिकायत को लेकर अपना पक्ष कब रखेंगे ?
क्या बॉबी पंवार ने, जैसा कि कुछ समय पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में वे ख़ुद दावा करते हैं कि अगर अफ़सर नहीं सुनेंगे तो उनका मुँह काला किया जाएगा या ऐसी ही कोई प्रतिक्रिया की जाएगी, उसी तरह की घटना को आज सचिवालय में अंजाम दिया है ?
हाल में महाराष्ट्र जाकर अन्ना हज़ारे से मिलकर आये बॉबी पंवार ने क्या कई अनशन और सत्याग्रह कर चुके वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता से आंदोलन का यही गुरु मंत्र सीखा ?
क्या बॉबी पंवार अहिंसक गांधीवादी आंदोलन की बजाय हिंसक बर्ताव को भी आंदोलन करार दे रहे हैं ?
क्या बॉबी पंवार या उनकी टीम के पास इस घटना का कोई वीडियो सबूत भी उपलब्ध है ?
दीपक जोशी की प्रतिक्रिया
‘उत्तराखण्ड सचिवालय जैसी प्रदेश की सर्वोच्च कार्यालय इकाई में किसी बाहरी व्यक्ति (श्री बॉबी पंवार) द्वारा सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह तथा सचिवालय सेवा के सहयोगी साथियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार, गाली गलौज तथा मारपीट का प्रयास अत्यन्त अशोभनीय कृत्य है, जिसकी कड़ी निंदा की जाती है। श्री बॉबी पंवार द्वारा इस तरह सचिवालय में घुस कर सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह एवं सचिवालय सेवा के अधिकारी/कर्मचारी के साथ बदतमीजी करना, मारपीट का प्रयास करना तथा काॅलर पकड़कर बाहर देख लेने की धमकी देना बहुत ही खेदजनक है, इस अपमानजनक कृत्य हेतु सरकार को बॉबी पंवार और उनको सह देने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाई करना चाहिए…. ये सचिवालय का दुर्भाग्य है की आज सचिवालय में इस बदतमीजी के विरुद्ध आवाज उठाने वाला कोई नहीं है, नहीं तो आज बॉबी पंवार सचिवालय से गिरफ्तार हुए बिना फरार नहीं हो पाता।’
The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.