न्यूज़ 360

सीएम ने खेली होली बेरोजगारों ने किया पुतले का होलिका दहन: तमाम दावों के बावजूद कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के बाद घिरे पुष्कर

Share now
YouTube player

Junior Assistant Exam, Questions on Question paper sets: बीते रविवार को हुई उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में चारों सेट यानी A,B,C,D में सवालों का एक ही क्रम होने के बाद परीक्षा की शुचिता पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ से लेकिन विपक्षी कांग्रेस ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

खासतौर पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने सिलसिलेवार तरीके से UKPSC और धामी सरकार के दावों की चिंदी चिंदी कर डाली है। खुद को ठगा महसूस कर रहे बेरोजगार युवाओं ने संघ और बॉबी पंवार के आह्वान पर एकता विहार में धामी सरकार, UKPSC के पुतले के होलिका दहन में पहुंचकर अपनी नाराजगी दर्ज करा दी है।


उधर विपक्ष का आरोप है कि कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में मैच फिक्सिंग की तर्ज पर पेपर की फिक्सिंग हुई है। जाहिर है पहले पेपर पत्र की सील टूटने पर पहाड़ में ट्रैवल का बेतुका तर्क आए अब चारों सेट में प्रश्न क्रमांक एक होने को भी उपलब्धि की तरह पेश कर रहा UKPSC और धामी सरकार बेरोजगार युवाओं में और भू एक्सपोज होते दिख रहे हैं।

ऊपर से बीजेपी नेताओं द्वारा बेरोजगारों के आंदोलन को विपक्ष द्वारा प्रायोजित करार देना भी आत्मघाती साबित हो सकता है। इससे पहले सीबीआई जांच सारी परीक्षा कराने के बाद का सीएम धामी का दावा भी कई सवाल खड़े कर गया था। सीएम ने सीबीआई की जांच क्षमता पर यह कहते हुए सवाल खड़े खड़े कर दिए थे कि अगर सीबीआई को जांच सौंपी तो पांच सात साल तक जांच चलती रहेगी और परीक्षाएं लटक जाएंगी।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि धरना स्थल एकता विहार में बेरोजगार संघ का अनिश्चिकालीन सत्याग्रह जारी रहा है। संघ ने कहा है कि बेरोजगारों ने धरना स्थल से एकता विहार तिराहे, अपलो स्कूल के निकट ,सहस्त्रधारा रोड़ पर प्रदेश सरकार, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं नकल विरोधी कानून के क्रम संख्या 11 के सब क्लॉज 2 का पुतला दहन किया।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी ने कहा कि युवाओं की इस लड़ाई को प्रदेशव्यापी लड़ाई बनाकर युवाओं एवं अभिभावकों की जायज मांगों को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। बॉबी पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि नकल विरोधी कानून के क्रम संख्या 11 के सब क्लॉज 2 में जो बात कही गयी हैं, वह बेरोजगार छात्रों की आवाज को दबाने का एक प्रयास है।

बॉबी पंवार ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा बेरोजगार युवाओं की आवाज को दबाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है और हर रोज नोटिस दिए जा रहे हैं, किंतु हम डरने वाले नहीं हैं।

बॉबी पंवार ने कहा कि बेरोजगारों की ये भारी संख्या इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि युवा सीबीआई जांच के पक्षधर हैं। पुतला दहन कार्यक्रम में सैकड़ों बेरोजगारों ने प्रदेश सरकार , लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ पिछले 08 फरवरी से लगातार प्रदेश के युवाओं के बेहतर एवं सुरक्षित भविष्य के लिए पारदर्शी परीक्षा तंत्र विकसित करने एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई तमाम भर्ती परीक्षाएं, जिनमें भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं, उन सभी की सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

उत्तराखंड बेरोजगार संघ का कहना है कि हम कल भी अपनी मांगों को लेकर अडिग थे, आज भी अडिग हैं और जब तक सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं कर देती, तब तक हम अडिग रहेंगे और आंदोलन जारी रहेगा।

पुतला दहन कार्यक्रम में बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह, सुशील कैंतुरा, सचिन खन्ना,मीनाक्षी रावत,ज्योति बिजल्वाण ,सोनाली नेगी ,मंजू पंवार, ममता डोभाल, कृष्णा प्रसाद , शुभम गौड़, अमन चौहान, हिमांशु ,नरेश राणा,जशपाल चौहान सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!