Growth स्टोरीNews Buzzन्यूज़ 360विदेश

पौड़ी के लाल डॉ काला की लीडरशिप में ब्रास्टन ग्रुप ने पूरे किए 35 साल, बैंकॉक में जश्न

Share now

प्रवासी उत्तराखंडी डॉ एके काला के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर हुआ कंपनी का विस्तार

देहरादून: देहरादून से बैंकॉक (थाईलैंड) होते हुए, पूरी दुनिया में छाप छोड़ने वाले, डॉ एके काला के नेतृत्व में ब्रास्टन ग्रुप ने 35 साल पूरे कर लिए हैं। पांच जुलाई को कंपनी के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर डॉ काला ने आगामी रणनीतियों पर प्रकाश डालते हुए, ब्रास्टन ग्रुप को अपने फील्ड में शीर्ष पर पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया है।


1990 में एक छोटे से कदम के रूप में स्थापित ब्रास्टन ग्रुप इंडस्ट्रियल इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल सॉल्यूशन के क्षेत्र में इंडस्ट्री लीडर के तौर पर स्थापित हो चुका है। नवाचार, गुणवत्ता और ग्राहक-केंद्रित सेवाओं के लिए पहचान रखने वाले ब्रास्टन ग्रुप का विस्तार थाईलैंड, भारत, अमेरिका और सिंगापुर में भी हो चुका है।
ग्रुप का 35वां स्थापना दिवस समारोह पांच जुलाई को बैंकॉक थाईलैंड के रैडिसन होटल में धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर एशिया और अन्य देशों से आए 200 से अधिक विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें कंपनी के ग्राहकों, आपूर्तिकर्ताओं, ग्लोबल पाटर्नस, उद्योग जगत के दिग्गजों, डिप्लोमेट्स सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। खासकर भारतीय दूतावास के प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने सभी का ध्यान आकृषित किया।

ब्रास्टन ग्रुप ने पूरे किए 35 साल, बैंकाक में मनाया जश्न

इस अवसर पर, ब्रास्टन समूह के अध्यक्ष और सीईओ डॉ. एके काला ने कंपनी की 35 वर्षों की प्रेरणादायक यात्रा पर प्रकाश डालते हुए भविष्य की विस्तार योजनाओं, डिजिटलीकरण और ग्राहक सहयोग को और सशक्त करने की घोषणा की। डॉ. काला ने ब्रास्टन समूह की सीएसआर शाखा ‘भीमाकेयर्स’ संस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संस्था थाईलैंड और भारत में वंचित समुदायों और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यक्रमों के माध्यम से सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। कार्यक्रम का समापन गाला डिनर और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ।

डॉ काला मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं, जिनकी पढ़ाई लिखाई देहरादून से हुई है। डॉ काला वर्तमान में थाईलैंड में रहते हुए, ब्रास्टन ग्रुप का संचालन कर रहे हैं।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!