न्यूज़ 360

By-Election Battle2022: BJP ने आज़म से छीना रामपुर, आज़मगढ़ में निरहुआ खिलाएंगे कमल, संगरूर ने नहीं रखा भगवंत का ‘मान’

Share now

By-Election Battle2022: देशभर की तीन लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों में कई उलटफेर देखने को मिले हैं। यूपी में योगी का जादू इस कदर चला कि आज़म खान के गढ़ में भाजपा के घनश्याम लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 42 हजार से ज्यादा वोटों से धूल चटा दी है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव का किला आज़मगढ़ भी इस बार ढहता नजर आ रहा है। यहां भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।

जाहिर है यूपी की लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव नतीजे अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच आए हैं और यह संकेत देते हैं कि मोदी-योगी का जादू यूपी में न केवल बरक़रार है बल्कि सपाई गढ़ में भी खिलता कमल 2024 को लेकर विपक्षी ताकत की हकीकत बता रहा है। उपचुनाव नतीजे के बाद अखिलेश और आज़म बैठकर इस जमीनी सच से रूबरू होने का साहस जुटायेंगे?

उलटफेर पंजाब में भी दिखाई दे रहा है, जहां लोकसभा सीट संगरूर के लिए हुए उपचुनाव नतीजे में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को करारी हार का स्वाद चखना पड़ा है। ऐसा लगता है कि पंजाब के संगरूर की जनता मुख्यमंत्री भगवंत मान के अब तक के कामकाज से खुश नहीं है। संगरूर में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) प्रत्याशी सिमरनजीत सिंह मान ने AAP प्रत्याशी गुरमेल सिंह को हरा दिया है। यहाँ कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही जबकि भाजपा और सुखबीर बादल के अकाली दल के प्रत्याशियों की जमानत ज़ब्त हो गई।

गौर करें कि संगरूर लोकसभा सीट पर दो बार से खुद भगवंत मान जीत दर्ज करते आ रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद वे अपनी साख से जुड़े उपचुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को जीत नहीं दिला पाए। इसी के साथ अब लोकसभा में आम आदमी पार्टी का एक भी सदस्य नहीं बचा है।

वहीं विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनावों में दिल्ली की राजेन्द्र नगर सीट आम आदमी पार्टी ने जीत ली है। जबकि त्रिपुरा की चार में से तीन सीटों पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। आँध्रप्रदेश की आत्मकुर सीट पर YSR Congress जीत गई है और झारखंड की मांडर सीट पर कांग्रेस की बढ़त बनी हुई है।

Show More

The News Adda

The News अड्डा एक प्रयास है बिना किसी पूर्वाग्रह के बेबाक़ी से ख़बर को ख़बर की तरह कहने का आख़िर खबर जब किसी के लिये अचार और किसी के सामने लाचार बनती दिखे तब कोई तो अड्डा हो जहां से ख़बर का सही रास्ता भी दिखे और विमर्श का मज़बूत मंच भी मिले. आख़िर ख़बर ही जीवन है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!