देहरादून
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज विधानसभा में अधिकारियों से बैठक के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर सैन्यधाम के लिए प्रस्तावित भूमि को तत्काल सैनिक कल्याण विभाग (उपनल) के नाम हस्तांतरित करने का अनुरोध किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने दूरभाष पर राजस्व सचिव को पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री ने अवगत कराया कि शासन द्वारा जारी एसओपी में उद्योगों के लिए सरलता नहीं बरती गई है जबकि कोविड महामारी के इस दौर में उद्योग चलाना अति आश्वयक हो गए हैं. मुख्यमंत्री ने फोन पर मुख्य सचिव को उद्योगों के लिए दोबारा एसओपी जारी करने को कहा है।