CBSE 12th Board Result: सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने के करीब एक घंटे बाद ही 10वीं का परिणाम भी घोषित कर दिया। स्टूडेंट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई द्वारा रिज़ल्ट के मुताबिक इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा में 87.98 प्रतिशत छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। देश भर की बात की जाए तो त्रिवेंद्रम में पास प्रतिशत सबसे ज्यादा 94.51 प्रतिशत रहा है।
लड़कियों ने लड़कों से मारी बाजी
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेटियों ने बेटों से बाजी जीत ली है। जहां लड़कों का परीक्षा पास प्रतिशत 85.12 रहा वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा।
CBSE 12th Board Result region wise top percentage
त्रिवेंद्रम- 99.91 प्रतिशत
विजयवाड़ा- 99.04 प्रतिशत
चेन्नई- 98.47 प्रतिशत
बेंगलुरु-96.95 प्रतिशत
दिल्ली वेस्ट- 94.64 प्रतिशत
दिल्ली ईस्ट- 94.51 प्रतिशत
चंडीगढ़- 91.09 प्रतिशत
पंचकुला- 90.26 प्रतिशत
पुणे- 89.78 प्रतिशत
अजमेर- 89.53 प्रतिशत
देहरादून- 83.82 प्रतिशत
पटना- 83.59 प्रतिशत
भुवनेश्वर- 83.34 प्रतिशत
भोपाल- 82.46 प्रतिशत
गुवाहाटी- 82.05 प्रतिशत
नोएडा- 80.27 प्रतिशत
प्रयागराज- 78.25 प्रतिशत
10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित
सीबीएसई द्वारा 10वीं क्लास का परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। दसवीं का पास प्रतिशत 93.60% रहा है। जबकि लड़कियों का पासिंग प्रेसेंटेज़ 94.75 प्रतिशत रहा और लड़कों का पासिंग प्रेसेंटेज़ 92.71 प्रतिशत रहा है।



